- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शादी से पहले दिया मिर्जा ने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग की पार्टी, दोस्तों संग फोटो आई सामने
शादी से पहले दिया मिर्जा ने ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग की पार्टी, दोस्तों संग फोटो आई सामने
- FB
- TW
- Linkdin
दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। अब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि ये प्री-वेडिंग बैश की तस्वीरें हैं।
दीया मिर्जा और वैभव रेखी की डेटिंग की खबरें बीते साल सुर्खियों में आई थीं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान उनके बीच नजदीकियां आईं। वैभव पेशे से बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं।
जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी उनकी वाइफ थीं। सुनैना और वैभव की एक बेटी है। वहीं, दीया साहिल संघा से तलाक ले चुकी हैं। दोनों ने 11 साल के बाद अलग होने का फैसला लिया था।
दीया और संघा पहली बार तब मिले थे, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया मिर्जा के घर गए थे। इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ। लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने अक्टूबर, 2014 में शादी कर ली थी।
साहिल और दीया की शुरुआती मुलाकात के बाद ही दोनों ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोल ली थी, जिसके बैनर तले फिल्म 'लव ब्रेकअप जिंदगी' (2011) बनाई, जो साहिल ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में दीया ही लीड रोल में थी। इसके बाद विद्या बालन को लेकर 'बॉबी जासूस' (2014) बनाई।
बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू सहित कई फिल्मों में काम किया है।