- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शादी के महीनेभर बाद ही दीया मिर्जा ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर किया कमेंट, वायरल हो रहा ट्वीट
शादी के महीनेभर बाद ही दीया मिर्जा ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर किया कमेंट, वायरल हो रहा ट्वीट
- FB
- TW
- Linkdin
इस रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा- अब शायद दुनिया क्लाइमेट क्राइसिस और वायु प्रदूषण को थोड़ा और गंभीरता से लेगी? इस ट्वीट के एक दिन पहले ही दीया मिर्जा ने मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दीया ग्रीन बिकिनी और प्रिंटेड Shrug में नजर आ रही हैं।
बता दें कि दीया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- महिलाओं को अब क्लाइमेट चेंज के लिए कुछ तो जरूर करना चाहिए। वहीं एक और शख्स ने कहा- मैं इस रिपोर्ट के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन आपकी चिंता वाजिब है।
मिस एशिया पैसिफिक रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले महीने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की है। शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों ही शामिल हुए थे।
दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।
दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल संघा के साथ अपना रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी?
दीया मिर्जा ने कहा था- औरत और मर्द अक्सर ऐसे फैसले लेने से बचते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है, आपके अंदर यह हिम्मत होनी चाहिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा। बता दें कि तलाक के बाद दीया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- जिंदगी में कभी भी तूफानों के थमने का इंतजार मत करो, बारिश में जमकर झूमना सीखो।
बता दें कि दीया और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। दीया और साहिल संघा की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। वैसे, दीया और साहिल की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है।
दीया और साहिल संघा पहली बार तब मिले थे, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया मिर्जा के घर गए थे। इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ। लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 18 अक्टूबर, 2014 को आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली थी।
साहिल और दीया की शुरुआती मुलाकात के बाद ही दोनों ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोल ली थी, जिसके बैनर तले फिल्म 'लव ब्रेकअप जिंदगी' (2011) बनाई, जो साहिल ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में दीया ही लीड रोल में थी। इसके बाद विद्या बालन को लेकर 'बॉबी जासूस' (2014) बनाई।
बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
आखिरी बार दीया मिर्जा तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म 'थप्पड़' में नजर आई थीं। इसके अलावा दीया मिर्जा ने वेबस सीरिज काफिर और मोगुल में भी काम किया है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर वेब सीरिज माइंड द मल्होत्रा भी बनाई है। दीया मिर्जा टीवी शो गंगा-द सोल ऑफ इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने संजय दत्त की बायॉपिक संजू में मान्यता दत्त का किरदार निभाया था।