- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अक्षय कुमार की नानी सास का 80साल की उम्र में हुआ निधन, बीमारी के चलते अस्पताल में थीं एडमिट
अक्षय कुमार की नानी सास का 80साल की उम्र में हुआ निधन, बीमारी के चलते अस्पताल में थीं एडमिट
| Published : Dec 01 2019, 08:51 AM IST
अक्षय कुमार की नानी सास का 80साल की उम्र में हुआ निधन, बीमारी के चलते अस्पताल में थीं एडमिट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
शनिवार की देर रात को अक्षय कुमार की नानी सास ने अंतिम सांस ली। इस दौरान हिंदुजा हॉस्पिटल में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, करण कपाड़िया और डिंपल कपाड़िया मौजूद थीं।
24
हाल ही में बेट्टी कपाड़िया ने अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस पूरे मौके पर अक्षय और उनका पूरा परिवार मौजूद था।
34
हाल ही में अक्षय कुमार की उनकी नानी सास बेटी कपाड़िया के साथ फोटो सामने आई थी, जिसमें उन्हें वो अपने साथ ले जा रहे थे।
44
बेटी कपाड़िया का हाल ही में उनकी फैमिली ने बर्थडे सेलिब्रेट किया था।