- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दीपिका से सारा अली खान तक...ड्रग कनेक्शन में अब तक सामने आ चुका है इन 10 Celebs का नाम
दीपिका से सारा अली खान तक...ड्रग कनेक्शन में अब तक सामने आ चुका है इन 10 Celebs का नाम
बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड (Bollywood) में नशाखोरी किस कदर हावी है इसका खुलासा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद हो रहा है। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से हो रही पूछताछ में कई बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेसेस का नाम निकलकर सामने आया है। बॉलीवुड की चकाचौंध और रंगीन दुनिया में कोकीन, एमडी और एलएसटी जैसे नशीले पदार्थ पार्टियों की शान बनते हैं। लेकिन अब नशाखोरी और ड्रग तस्करी के काले कारनामों पर अब जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। धीरे - धीरे उन सेलिब्रिटी का नाम खुलकर सामने आ रहा है जो नशे के आदी है। तो आज हम आपको बताते हैं 10 ऐसे बड़े बॉलीवुड स्टार जिनका नाम ड्रग कनेक्शन में आया हैं।

दीपिका पादुकोण
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तक पहुंच गई है। एनसीबी की ओर से की जा पुछताछ के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया।इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम दीपिका पादुकोण का है। इस चैट में D, K से 'माल' यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं।
सारा अली खान
NCB की ओर से की जा रही पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी लिया था। रिया चक्रवर्ती ने बताया है कि फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत भारी मात्रा में ड्रग्स लेते थे। बताया जा रहा है कि एनसीबी जल्द ही सारा को समन भेजेगी।
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम भी सामने आ चुका हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 'छिछोरे' के हिट होने के बाद सुशांत राजपूत के फार्म हाउस में पार्टी हुई थी। इस पार्टी में भारी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। इतना ही नहीं, इस पार्टी में 'छिछोरे' के अन्य टीम मेंबर के साथ श्रद्धा कपूर भी मौजूद थीं।
रकुल प्रीत सिंह
जेल में बंद रिया ने पूछताछ के दौरान फिल्म दे दे प्यार दे कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के नाम का भी खुलासा किया। रकुल रिया की जिम पार्टनर रह चुकी हैं। इन्हें कई बार मुंबई में जिम आते-जाते हुए एक साथ देखा गया था।
दीया मिर्जा
हाल ही में ड्रग्स कनेक्शन में बॉलीवुड स्टार दीया मिर्जा (Dia Mirza) का नाम भी सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी दीया मिर्जा से पूछताछ कर सकती है। मीडिया में नाम आने के बाद दीया मिर्जा ने बयान जारी कर नाराजगी जाहिर की है। दीया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लेने का दावा करते हुए कहा कि ऐसी खबरों से उनके करियर को नुकसान पहुंच रहा है। इसके अलावा, उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई करने की ओर भी इशारा किया।
नम्रता शिरोडकर
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) का नाम भी इसमें आ चुका है। ड्रग्स केस की जांच में जो D S K N नामों का खुलासा हुआ है, उसमें N से नम्रता शिरोडकर का नाम बताया जा रहा है। वायरल हो रही सुशांत की एक्स मैनेजर जया साहा की चैट में N शब्द से नम्रता का नाम सेव किया हुआ है। चैट में N नाम से लिखा गया है, 'तुमने मुझे एक अच्छा एमडी बॉम्बे में देने का वादा किया था और कहा था साथ में पार्टी करेंगे।
मधु मंतेना
ड्रग्स के ऊपर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ बना चुके प्रोड्यूसर मधु मंतेना (Madhu Mantena) का नाम भी एनसीबी की पूछताछ में सामने आया है। जया साहा ने उनका उनका नाम लिया है। मधु मंतेना ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने के साथ शाहिद कपूर स्टारर ‘उड़ता पंजाब’का बनाई थी।
डिजाइनर सिमोन खंबाटा
एनसीबी के सामने रिया ने जिन लोगों के नाम लिए हैं उनमें डिजाइनर सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta) शामिल हैं। सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में लिया गया था। अब एनसीबी इन्हें भी पूछताछ के लिए बुला सकती हैं।
रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह की मौत के बाद पुलिस हिरासत में ली गई रिया चक्रवती खुद ड्रग्स की आदी हैं। रिया शुरुआत से अपने ड्रग कनेक्शन पर इनकार करती आई हैं। लेकिन उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मिले व्हाट्सएप चैट में रिया के सच का भंडाफोड़ हो गया था। इन चैट्स के जरिए एनसीबी ने ड्रग मामले में शोविक के अलावा सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत समेत अन्य ड्रग पेडलर्स के नाम सामने रखे। इन्हीं में रिया का नाम भी शामिल था।
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन की शुरुआत ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई। 14 जून सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के बाद हड़कंप मच गया। इसी बीच इस बात का खुलासा हुआ था कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग के आदी थे। कहा जा रहा था कि रिया ही उन्हें ड्रग सप्लाई करती थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।