- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 90 के दशक से है बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन, नशे की लत के चलते सड़कों पर भीख मांगने लगी थी ये एक्ट्रेस
90 के दशक से है बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन, नशे की लत के चलते सड़कों पर भीख मांगने लगी थी ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड में ड्रग्स (Drugs in Bollywood) का मुद्दा गरमाया हुआ है। बड़े - बड़े सेलिब्रिटीज का नाम इसमें आने के बाद हर जगह बॉलीवुड की किरकिरी हो रही है। पर आपको बता दें कि इंडस्ट्री और ड्रग का कनेक्शन आज की नहीं बल्कि सालों पुराना है। 80 - 90 के दशक के कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्हें नशे की लत थी और इसी के चलते कई लोगों का करियर बर्बाद हो गया। आइए आज हम आपको बताते हैं उन्हीं सेलेब्स के बारे में जिनके करियर पर ड्रग्स ने ब्रेक लगा दिया। कई सितारे समय रहते संभल गए जबकि कई स्टार्स का करियर खराब हो गया।
- FB
- TW
- Linkdin
संजय दत्त
जब जब बॉलीवुड में नशे का जिक्र होता है तो संजू बाबा का नाम अपना आप उछलने लगता है। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी जिंदगी के लगभग 12 साल नशे में बिताए हैं। इससे उनके करियर पर भी ब्रेक लगा था, लेकिन समय रहते उनके पिता ने उनका अमेरिका में इलाज करवाया और वापस उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई।
धर्मेंद्र
भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को भी नशाखोरी लत थी। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने बताया था कि एक समय था जी वह जरूरत से ज्यादा शराब पीते थे। नशे के चलते ही कुछ साल पहले उनकी तबियत बहुत खराब हो गई थी। जिसके बाद धर्मेंद ने शराब न पीने की कसम खाई।
मनीषा कोइराला
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) भी नशे की आदी थी। उन्हें शराब की बुरी लत लग गई थी जिसकी वजह से उनको फिल्में मिलनी बंद हो गई। हालांकि कैंसर होने के बाद उन्होंने शराब पीना पूरी तरह से बंद कर दी।
पूजा भट्ट
एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को भी नशे की लत थी। 16 साल की उम्र में ही पूजा शराब पीने की आदी हो गई थी। इसका असर उनके लुक पर पड़ा और उन्हें फिल्में मिलनी कम हो गईं।
महेश भट्ट
फेमस डायरेक्टर और आलिया और पूजा के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी इस लिस्ट में शुमार है। महेश भट्ट तो नशे में इतने चूर हो गए थे कि उनका सबसे नाता टूटने लगा था। हालांकि अपनी बेटी के लिए उन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ने का फैसला किया।
गीतांजलि
नशे की इसी लत की वजह से गीतांजलि (Gitanjali) सड़कों पर भीख मांगती हुई मिली थी। बता दें कि वह 90 के दशक की जानी मानी मॉडल थी और कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं।
फरदीन खान
फिरोज खान के बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) का बॉलीवुड डेब्यू तो बेहद शानदार था। लेकिन करियर में आगे बढ़ते हुए फरदीन को नशे की ऐसी लत लगी कि उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया। 5 मई 2001 में कोकीन रखने के लिए फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जेल में 5 दिन बिताए और इसके बाद उन्हें रिहैब्लिटेशन सेंटर भेजा गया था।