- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सनी देओल की सौतेली बहन ने फिर सुनाई गुड न्यूज, खुशखबरी सुन पापा धर्मेंद्र ने दी बेटी को बधाई
सनी देओल की सौतेली बहन ने फिर सुनाई गुड न्यूज, खुशखबरी सुन पापा धर्मेंद्र ने दी बेटी को बधाई
मुंबई. सनी और बॉबी देओल की सौतेली बहन और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में गुड न्यूज सुनाई है। उन्होंने ये खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है। खुशखबरी सुनकर पापा धर्मेंद्र बेटी ईशा को बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाए। आप सोच रहे होंगे कि ईशा दोबारा मां बनने वाली लेकिन ऐसा नहीं है।
18

दरअसल, दो बेटियों की मां ईशा एक नई शुरुआत की है। उन्होंने बच्चों की परवरिश के एक्सपीरिएंस को किताब में उतारा है। उनकी इस किताब का नाम अम्मा मिया है।
28
इस बात की जानकारी ईशा ने ट्विटर की है। उन्होंने लिखा, 'अम्मा मिया' किताब एक मां की तरफ से दूसरी मां के लिए है। यह किताब कहानियों, परामर्शों और बच्चों के व्यंजनों से परिपूर्ण होगी। यह मेरा निजी सफर है जिसमें मैं एक मां के तौर पर तब्दील हुई हूं। मुझे उम्मीद है कि यह किताब सभी नई मम्मियों के लिए एक अच्छे दोस्त की तरह होगी।' इस किताब की प्रस्तावना जया बच्चन द्वारा लिखी गई है।
38
पापा धर्मेंद्र ने बेटी ईशा को बधाई देते लिखा- मेरी बेटी की तरफ से सभी प्यारी मदर्स के लिए ये गोल्डन गिफ्ट है।
48
वहीं, हेमा मालिनी वे लिखा- आप सभी के साथ बहुत ही गर्व का पल शेयर कर रही हूं। ईशा पहली बार मां बनने की किताब और कॉमन प्रेग्नेंसी के लिए अपनी दिलचस्प यात्रा एक किताब के साथ शुरू कर रही है। सभी नई माताओं के लिए ये एक गाइड की तरह है।
58
ईशा को फैन्स उनकी किताब के लिए बधाई दे रहे हैं। तुषार कपूर ने बधाई देते हुए लिखा- 'एक बेहतरीन इंसान और उससे भी बेहतरीन मां के लिए थ्री चियर्स (खुशियां।) यह तुम्हारे लिए एक अच्छी नई शुरुआत है।'
68
ईशा ने अपनी किताब के बारे में बात करते हुए कहा, 'राध्या और मिराया की परवरिश करना किसी रोमांच से कम नहीं है। इस किताब के जरिए में नई माताओं को अपनी रोमांचक और उत्साहवर्धक सफरनामे के बारे में बताना चाहती हूं। मैं पहली बार मां बनने और उसके साथ आने वाले सभी आंसू, हंसी और ड्रामा के अनुभव को साझा करने के लिए बेकरार हूं।'
78
ईशा ने 2012 में ब्वॉयफ्रेंड भरत तख्तानी से शादी की थी। 2017 में उन्होंने पहली बेटी राध्या को जन्म दिया थी। वहीं पिछले साल जून महीने में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया है। बुक के कवर पेज पर ईशा के साथ उनकी दो बेटियां नजर आ रही हैं। टैग लाइन में लिखा है-कहानियां, सलाह और व्यंजन एक मां से दूसरी में।
88
बता दें कि ईशा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और वह अपना पूरा ध्यान अपनी बेटियों की परवरिश पर दे रही हैं।
Latest Videos