- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ऋतिक की हीरोइन से 1 शख्स ने कर डाली न्यूड फोटो की डिमांड, फिर एक्ट्रेस ने यूं पूरी की ख्वाहिश
ऋतिक की हीरोइन से 1 शख्स ने कर डाली न्यूड फोटो की डिमांड, फिर एक्ट्रेस ने यूं पूरी की ख्वाहिश
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल पूजा हेगड़े ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटो शेयर की थी। इस दौरान एक शख्स ने उनसे उनकी न्यूड फोटो की डिमांड कर दी। इस पर पूजा ने उस शख्स को बेहद दिलचस्प तरीके से जवाब दिया।
फैन्स की बेतुकी मांग पर पूजा हेगड़े ने अपने नंगे पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए उस शख्स को करारा जवाब दिया। इसके साथ ही पूजा ने बिकनी और अपनी फिल्म के सेट पर अल्लू अर्जुन के साथ जन्मदिन मनाने की भी फोटो शेयर की।
यही नहीं, एक फैन ने उनसे 'अजीब' पल और बिना मेकअप वाली फोटो शेयर करने की भी मांग की। 'पोस्ट ए फोटो ऑफ' सेशन खत्म होने के बाद पूजा हेगड़े ने लिखा-यह मजेदार था। सभी रिएक्शन के लिए धन्यवाद। जितनी हो सकी उतनी कोशिश की, मैंने बहुत कोशिश की अपनी ये फोटो खोज निकालने में।
बता दें कि पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ऋतिक के अलावा उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल-4 में काम किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े फिलहाल तेलगु फिल्मों में काम कर रही हैं। पूजा हेगड़े मोस्ट एलिजिबल बैचलर में नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी के साथ नजर आएंगी। वहीं एक और फिल्म राधे श्याम में वो प्रभास के साथ काम कर रही हैं। इनके अलावा वो एक और तेलुगु फिल्म आचार्य और एक हिंदी मूवी सरकस में नजर आएंगी।
पूजा 2009 में मिस फेमिना इंडिया के आधे पायदान पर पहुंचकर कॉम्पिटीशन से बाहर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने अगले साल 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया और इस बार वो सेकंड रनर अप रहीं।
इस कॉम्पिटीशन के बाद ही उन्हें साउथ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। पूजा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमोदो से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता जीवा नजर आए थे। उसके बाद वह तेलुगु फिल्म ओका लैला कसम में नजर आई थीं।