- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS : खुद से 9 साल छोटे शख्स को दिल दे बैठी थीं फराह खान, शादी में जमकर नाची थीं प्रियंका-रानी
PHOTOS : खुद से 9 साल छोटे शख्स को दिल दे बैठी थीं फराह खान, शादी में जमकर नाची थीं प्रियंका-रानी
मुंबई। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के पति और प्रोड्यूसर-डायरेक्ट शिरीष कुंदर (Shirish Kunder) 48 साल के हो गए हैं। 24 मई 1973 को मेंगलोर में जन्मे शिरीष ने फराह खान से 9 दिसंबर, 2004 को शादी की थी। शिरीष और फराह की लव मैरिज है। दिलचस्प बात ये है कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं। कुछ साल पहले फराह ने अपनी 12th वेडिंग एनिवर्सरी पर शादी के कुछ फोटोज शेयर किए थे। फोटोज में उनके पति शिरीष कुंदर व्हाइट एम्ब्रायडरी वाली शेरवानी में दिखे, तो वहीं खुद फराह पिंक एंड व्हाइट लहंगे में नजर आई थीं।

फराह खान और शिरीष कुंदर की लव स्टोरी फिल्म 'मैं हूं न' के सेट पर शुरू हुई थी। फिल्म साइन करने से पहले से ही शिरीष का फराह पर क्रश था। जब उन्हें फिल्म के लिए बतौर एडिटर जॉब ऑफर किया गया तो बिना देर किए उन्होंने इसे कबूल कर लिया।
लगभग 7 महीने तक डेटिंग के बाद दोनों ने गोवा में सगाई की थी। फराह और शिरीष ने पहले रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर इसके बाद साउथ इंडियन स्टाइल में शादी और फिर निकाह किया था। शिरीष साउथ इंडिया (मेंगलुरु) के रहने वाले हैं।
फराह और शिरीष की शादी में शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी खान भी पहुंचीं थीं। वहीं निकाह के दौरान शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन भी नजर आए थे।
फराह और शिरीष की संगीत सेरेमनी में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा के अलावा करण जौहर, शाहरुख खान, गौरी खान, ऋतिक रोशन, सुजैन खान शामिल हुए थे।
शादी के 4 साल बाद फराह ने 11 फरवरी, 2008 को मुंबई के जसलोक अस्पतला में एक साथ तीन (ट्रिपलेट्स) बच्चों आन्या, दीवा और जार को जन्म दिया।
फिल्ममेकर कामरान खान फराह के पिता थे। फराह की मां मेनका ईरानी, स्क्रीन राइटर हनी ईरानी की बहन हैं। उनके छोटे भाई का नाम साजिद खान हैं। फरहान और जोया अख्तर फराह के मौसेरे भाई-बहन हैं।
शिरीष कुंदर ने कर्नाटक में धारवाड़ के एसडीएम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शिरीष ने मोटोरोला कंपनी में करीब 4 साल तक जॉब की थी।
शिरीष कुंदर ने जानेमन, जोकर, कृति और मिसेज सीरियल किलर जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। वहीं, बतौर प्रोड्यूसर शिरीष कुंदर ने तीस मार खां और जोकर बनाई है।
शिरीष कुंदर और फराह खान की शादी में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।