वो 5 वजहें, जिनके चलते देखी जा सकती है ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'वॉर' : PHOTOS
मुंबई। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड मूवी 'वॉर' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में दो-दो एक्शन सुपरस्टार होने की वजह से दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह था। जैसा कि फिल्म का टाइटल वॉर है, तो उसी के मुताबिक फिल्म जबरदस्त एक्शन से पैक्ड नजर आ रही है। फिल्म के एक सीन में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आते हैं। फिल्म में ऐसे ही कई सीन्स हैं, जिनसे दर्शक नजरें नहीं हटा पाएंगे। इस पैकेज में हम बात रहे हैं वो 5 वजहें, जिनके चलते आप ऋतिक और टाइगर की वॉर देखने जा सकते हैं।
| Published : Oct 02 2019, 05:17 PM IST / Updated: Oct 02 2019, 05:21 PM IST
वो 5 वजहें, जिनके चलते देखी जा सकती है ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'वॉर' : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
1. गुरू-चेले का जबर्दस्त एक्शन : बॉलीवुड के दो ऐसे एक्टर, जो बेहतरीन डांस के साथ ही दमदार एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं, इन्हें पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखाया गया है। टाइगर श्रॉफ वैसे तो ऋतिक रोशन को अपना गुरू मानते हैं और खुद ऋतिक भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। ऋतिक ने ही मेकर्स को फिल्म में दूसरे किरदार के लिए टाइगर श्रॉफ का नाम सुझाया था। ऐसे में गुरू और चेले का जबर्दस्त डांस और एक्शन अवतार वाकई देखने लायक होगा।
25
2. बाइक पर हाई ऑक्टेन ड्रामा : फिल्म के एक सीन में टाइगर अपनी बाइक से जंप मारकर ऋतिक रोशन को उनकी 150 किमी की स्पीड से दौड़ती बाइक से उठा लेते हैं और दोनों एक शोरूम के कांच के गेट को तोड़ते हुए अंदर जा गिरते हैं। फिल्म का हर एक एक्शन और चेजिंग सीन मूवी की यूएसपी हैं। ऋतिक के पीछे भागते टाइगर के चेजिंग सीन काफी शानदार हैं।
35
3. मजेदार कहानी और स्पेशल इफेक्ट्स : अगर आपने लंबे समय से कोई एंटरटेनिंग और थ्रिलर मूवी नहीं देखी है तो फिर वॉर आपके लिए ही बनी है। फिल्म के जबरदस्त स्टंट, शानदार लोकेशन्स और वीएफएक्स टेक्नीक की वजह से फिल्म के कई सीन्स को स्पेशल इफेक्ट देकर बेहतरीन बनाया गया है।
45
4. कौन जीता कौन हारा? : बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों की ही अच्छी फैन फॉलोइंग है। दोनों ही अपने बेहतरीन डांस और एक्शन की वजह से पहचाने जाते हैं। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर का ऋतिक को चेज करना तो सबने देखा, लेकिन इस चेजिंग में जीत किसकी होती है, इसे देखना बेहद दिलचस्प होगा।
55
5. खूबसूरत लोकेशंस : फिल्म की खूबसूरत लोकेशन भी इसकी यूएसपी हैं। 'वॉर' को स्पेन, जॉर्जिया, स्वीडन और पुर्तगाल जैसे देशों की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। अगर आप फिल्म देखने जा रहे हैं तो इन देशों के शानदार नजारे देखने को भी मिलेंगे।