MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • सुष्मिता सेन से ब्रेक अप को इस एक्टर ने बताया था लाइफ का सबसे बेहतरीन पल, 28 दिन में घटाया था 18 किलो वजन

सुष्मिता सेन से ब्रेक अप को इस एक्टर ने बताया था लाइफ का सबसे बेहतरीन पल, 28 दिन में घटाया था 18 किलो वजन

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें बेहिसाब संघर्ष करने  के बाद भी वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसके वो हकदार थे। भले ही दर्शकों ने उनके अभिनय का लोहा माना पर उन्हें स्टार का दर्जा नहीं दिया गया। इसी फेहरिस्त में एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का भी नाम आता है। रणदीप ने 2001 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था पर उन्हें यहां पहचान पाने के लिए 9 साल तक इंतजार करना पड़ा। आज भले ही वो कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं पर फिर भी उनके नाम एक अवॉर्ड तक नहीं है। आज हम रणदीप की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि 20 अगस्त 1976 में हरियाणा के रोहतक में पैदा हुए रणदीप हुड्डा आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खबर में जानिए रणदीप हुड्डा से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

6 Min read
Akash Khare
Published : Aug 20 2022, 08:40 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां तक साफ कीं
रणदीप के पिता रणबीर हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी मां आशा हुड्डा सोशल वर्कर हैं। रणदीप की बड़ी बहन और छोटा भाई भी हैं। बहन यूएस में डॉक्टर हैं और भाई सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर। रणदीप जब 8 साल के थे तब उनके परिवार ने उन्हें सोनीपत स्थित एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था।शुरुआती पढ़ाई वहां से पूरी करने के बाद वे दिल्ली में कुछ साल रहे। बाद में हायर स्टडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर चले गए। रणदीप ने वहां बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स में मास्टर डिग्री ली। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के साथ-साथ गुजारा करने के लिए उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, कारें साफ की और टैक्सी ड्राइविंग भी की। 2 साल बाद जब वे भारत लौटे तो उन्हें एयरलाइन्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब मिली।

210

दूसरी फिल्म के लिए किया चार साल इंतजार
रणदीप ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से डेब्यू किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिला था पर इसके बाद अपनी दूसरी फिल्म पाने के लिए रणदीप को करीब 4 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बीच रणदीप ने थिएटर और टेलीविजन एड में काम किया। आखिरकार साल 2005 में रामगोपाल वर्मा ने उन्हें काम दिया। अंडरवर्ल्ड पर आई उनकी फिल्म 'डी' ने काफी सुर्खियां बटोरीं। दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म से रणदीप फिर चर्चा में आए पर कुछ गलत फिल्मों के चयन के चलते उन्हें दोबारा संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार 2010 में आई 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' से फिर चर्चा में आए।

310

पैसे उधार लेकर कुत्ते की तरह नसीर साहब के पीछे जाता था
एक लंबे अरसे तक संघर्ष करने के दौरान रणदीप ने अपने करियर की शुरुआत में नसीरुद्दीन शाह का थियेटर ग्रुप 'मोटली' जाइन किया था। रणदीप ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'शुरुआत में नसीर साहब मुझे अपने ग्रुप में लेना नहीं चाहते थे पर मैं पैसे उधार लेकर कुत्ते की तरह नसीर साहब के पीछे-पीछे देशभर में हर उस जगह जाता था जहां वे वर्कशॉप कर रहे होते थे।' बाद में इन्हीं नसीर साहब ने रणदीप पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया और न सिर्फ उनके अभिनय को तराशा बल्कि फिल्मों के प्रति रणदीप का नजरिया भी बदला।

410

महावीर भाटी और सरबजीत बनकर सबका दिल जीता
'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' के बाद रणदीप ने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2', 'हाइवे' और 'किक' जैसी कई हिट फिल्में कीं। इन सभी फिल्मों के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई। फिल्म 'हाइवे' में रणदीप ने महावीर भाटी के किरदार में जो जान डाली उसे लोग आज तक याद रखते हैं। वहीं 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सरबजीत' में अपने किरदार सरबजीत के लिए रणदीप ने जो डेडिकेशन दिखाई वो देखकर हर कोई दंग रह गया। इस फिल्म के लिए रणदीप ने मात्र 28 दिनों में 18 किलो वजन कम किया। वजन कम होने के कारण वे शूटिंग के दौरान कई बार बेहोश भी हुए। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई पर रणदीप ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें स्टारडस्ट ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा।

510

दो फिल्मों में मेल को-एक्टर को किया किस
रणदीप ने दो फिल्मों में अपने मेल को-एक्टर्स को किस किया है। जहां फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में वे साकिब सलीम को किस करते नजर आए। वहीं फिल्म 'जॉन डे' में भी उन्होंने अपने को-एक्टर के साथ एक किसिंग सीन दिया था।

610

तीन बायोपिक करने वाले संभवत: इकलौते एक्टर
रणदीप संभवत: बॉलीवुड के इकलौत एक्टर हैं जो तीन बायोपिक फिल्में कर चुके हैं। ऐसा न तो अभी तक तीनों खान कर पाए और न ही खुद रणदीप के गुरु नसीरुद्दीन शाह ने कभी किया। रणदीप ने 2014 में राजा रवि वर्मा पर बनी 'रंगरसिया', 2015 में 'मैं और चार्ल्स' और 2016 में 'सरबजीत' जैसी बायोपिक फिल्में कीं। खास बात यह है कि वे जल्द ही अपने करियर की चौथी बायोपिक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में वीर विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाते दिखेंगे। इससे भी मजेदार बात यह है कि अगर राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' ठंडे बस्ते में नहीं जाती तो वह रणदीप की चौथी बायोपिक होती। इस फिल्म में रणदीप, हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाने वाले थे।

710

सुष्मिता संग ब्रेकअप को अलग अंदाज में किया बयां
रणदीप जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए चर्चा में रहे उतना ही पर्सनल लाइफ में भी। करियर की शुरुआत में वे मिस यूनिवर्स रही एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे। दोनों ने लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। सुष्मिता से ब्रेक अप के बाद रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह ब्रेक अप उनकी लाइफ का सबसे अच्छा पल था क्योंकि इस ब्रेक अप के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके पास काफी सारा वक्त जो कि सिर्फ उनका है। चर्चा है कि रणदीप ने 2-3 साल तक एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को भी डेट किया था। उनका नाम अदिति राव हैदरी, चित्रांगदा सिंह और लीजा हेडन के साथ भी जुड़ चुका है।

810

जानवरों से है खासा लगाव
रणदीप को जानवरों से खासा लगाव है। वे प्रोफेशनल घुड़सवार हैं और कई घोड़ों के मालिक भी। इसके अलावा उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है जिसका नाम कैंडी है।

910

निभाया था बहन को किया वचन
फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग के वक्त सरबजीत की असली बहन दलबीर कौर ने रणदीप को अपना भाई मान लिया था। शूटिंग के दौरान ही दलबीर ने रणदीप से अपने अंतिम संस्कार के दौरान कंधा देने का वादा लिया था। रणदीप ने इस वादे को पूरा भी किया। वे दलबीर कौर को कंधा देने के लिए मुंबई से पंजाब में अमृतसर के पास स्थित उनके पैतृक गांव भिखीविंड पहुंचे।

1010

फोटोग्राफी में भी हैं कमाल
चूंकि रणदीप एनिमल लवर हैं इसलिए उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी बेहद पसंद है। वे लाइट्स और शैडो से अच्छी तरह खेलना जानते हैं। वे आए दिन अपनी खींची हुई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

और पढ़ें...

बॉयकॉट के बीच भाईजान ने लेह-लद्दाख से शेयर की तस्वीर, इंटरनेट यूजर्स को पसंद आया नया लुक

रणवीर-दीपिका ने किया अपने घर में प्रवेश, पूजा की तस्वीरें हुई वायरल

प्रेग्नेंसी की चर्चाओं के बीच क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं कटरीना कैफ, पति विकी कौशल भी साथ नजर आए

About the Author

AK
Akash Khare

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved