- Home
- Entertianment
- Bollywood
- केके को अंतिम विदाई देते हुए पत्नी का हुआ बुरा हाल, तस्वीरों में देखें बच्चों की कैसे उजड़ गई दुनिया
केके को अंतिम विदाई देते हुए पत्नी का हुआ बुरा हाल, तस्वीरों में देखें बच्चों की कैसे उजड़ गई दुनिया
- FB
- TW
- Linkdin
केके और वाइफ ज्योति के बीच गहरा प्यार था। केके को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी लाइफ पार्टनरका सबसे बड़ा रोल था। वहीं उनकी लाइफ राइट डायरेक्शन में ले जाने का श्रेय भी ज्योति को दिया जाता है।
पत्नी ज्योति और केके के बीच बहुत पहले से प्यार का रिश्ता था। दोनों ने इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाया। उनकी शादी के बाद दो बच्चों का जन्म हुआ था। मात्र 53 साल की उम्र में इस तरह साथ छोड़ देने से पूरा परिवार को सदमा लगा है।
केके अपने पीछ पत्नी ज्योति और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। जब ज्योति केके के पास पहंची तो भावनाओं का समंदर बहने लगा। कोलकाता में सिंगर के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी और परिजन फूट-फूटकर रो दिए।
केके और पत्नी बहुत कम उम्र से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों की ट्रू लव स्टोरी की लोग कसमें खाते हैं। पति का साथ छोड़ देने के बाद पत्नी बेहद गमगीन हालत में नज़र आई हैं।
केके और ज्योति की रील लाइफ से लव स्टोरी रही है। दोनों की लंबी रिलेशनशिप किसी भी कपल के लिए एक आदर्श है।
केके बॉलीवुड के बेहद सफल सिंगर में गिने जाते हैं। माचिस फिल्म के गाने छोड़ आए हम वो गलिया से शुरु करके फिर कभी उन्होंने वापस पलट कर नहीं देखा। उनके परिजनों के साथ आज उनके फैंस भी बेहद गमगीन हैं।