- Home
- Entertianment
- Bollywood
- नए साल पर मंदिर मस्जिद ही नहीं इन जगहों पर भी माथा टेकने पहुंची सैफ की बेटी
नए साल पर मंदिर मस्जिद ही नहीं इन जगहों पर भी माथा टेकने पहुंची सैफ की बेटी
| Published : Jan 01 2020, 04:11 PM IST
नए साल पर मंदिर मस्जिद ही नहीं इन जगहों पर भी माथा टेकने पहुंची सैफ की बेटी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
सारा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन भी लिखा है, 'सभी को नए साल की बधाई।'
211
सारा अली खान सभी धर्मों को मानती हैं। अक्सर उन्हें मंदिर और गुरुद्वारे में दर्शन के लिए देखा जाता रहा है।
311
सारा की मम्मी अमृता सिंह सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं, एक्ट्रेस के पापा सैफ अली खान मुस्लिम परिवार से संबंध रखते हैं।
411
बता दें, सारा के पापा सैफ और मम्मी अमृता का एक-दूसरे से तलाक हो चुका है। अब दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं। लेकिन, सारा की सैफ से काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने के लिए मिलती है।
511
सारा अली खान क्रिसमस पार्टी के बाद अपनी फ्रेंड संग छुट्टियां मनाने निकल गई थीं। जहां से उनकी बिकिनी में कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
611
छुट्टी पर जाने से पहले सारा अली खान ने दोस्त काम्या, भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ क्रिसमस के मौके पर फोटोशूट कराया था।
711
वहीं, अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार 'सिंबा' में नजर आई थी। ये फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें उनके अपोजिट रणवीर सिंह ने लीड रोल प्ले किया था।
811
इसके अलावा फिलहाल सारा कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में नजर आएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
911
इसके साथ ही सारा वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में भी नजर आएंगी। इसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं।
1011
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
1111
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।