- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रेग्नेंट पत्नी संग 'इश्कबाज' एक्टर ने सेलिब्रेट किया नया साल, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं जानकी
प्रेग्नेंट पत्नी संग 'इश्कबाज' एक्टर ने सेलिब्रेट किया नया साल, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं जानकी
- FB
- TW
- Linkdin
नकुल ने प्रेग्नेंट पत्नी के साथ फोटो सेयर की है, जिसमें वो साइनिंग ऑरेंज कलर की ढीली-ढाली ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी सबकुछ।'
इनकी फोटो पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी 2021 की बधाई दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'आप तीनों नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। लेकिन मुझे नई फोटो चाहिए।'
बता दें कि उदयपुर शहर में पैदा हुए नकुल राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वो मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। नकुल का टीवी डेब्यू 2012 में सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से किया था।
नकुल ने 28 जनवरी, 2012 को सिंगर जानकी पारेख के साथ शादी की थी। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से उनका रहन-सहन भी थोड़ा लाइमलाइट भरा है। उन्हें बाइक चलाने और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का बहुत शौक है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह क ढेर सारी फोटोज शेयर की हुई है।
गौरतलब है कि नकुल ने शाहरुख खान के साथ इमामी फेयर हैंडसम के ऐड से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में अध्ययन सुमन के साथ 'हाल-ए-दिल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया।