- Home
- Entertianment
- Bollywood
- राजीव कपूर के जाने से गम में ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, अब कपूर खानदान के इस शख्स की सता रही चिंता
राजीव कपूर के जाने से गम में ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, अब कपूर खानदान के इस शख्स की सता रही चिंता
- FB
- TW
- Linkdin
ऐसे में हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने कहा कि 'वो उनके अचानक गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत सकते में हैं, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या कहें। वो रणधीर के साथ टच में हैं, जो कि बीते कुछ सालों में बहुत कुछ झेल चुके हैं।'
'उन्होंने अपनी प्यारी मां को खो दिया और अपने भाइयों को भी। बीते कुछ समय से वो सीधे तौर पर राजीव के साथ टच में नहीं थीं लेकिन डब्बू (रणधीर) से उनकी बात होती थी तो वह कहते थे कि वो ठीक हैं।'
साल 1991 में फिल्म 'हिना' की शूटिंग के दौरान का वक्त याद करते हुए जेबा ने कहा कि 'राजीव कपूर को जैसा कि सभी चिंपू कहकर पुकारा करते थे, वो एक कमाल के इंसान थे, बहुत स्वीट थे वो, बहुत संवेदनशील और दयालु थे।'
'उन्होंने हिना के प्रोडक्शन के दौरान बहुत सा वक्त साथ में बिताया था और उनके पास बहुत खूबसूरत यादें हैं। बाकी कपूर परिवार के लोगों की तरह उनका भी सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था।'
जेबा ने कहा था कि 'उन्हें राजीव से जुड़ी जो भी यादें याद हैं वो सभी खुशी और मस्ती से भरी हुई हैं। वो साथ में बहुत सारा हंसी मजाक किया करते थे, जिसे सभी इन्जॉय करते थे।'
गौरतलब है कि जेबा ने फिल्म 'जय विक्रांता' में संजय दत्त के साथ काम किया था और फिल्म स्टंटमैन में जैकी श्रॉफ के साथ काम किया था। हालाकि, हिना उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक हैं।
मालूम हो कि राजीव कपूर राज कपूर और कृष्णा कपूर के बेटे थे। साल 1983 में उन्होंने फिल्म 'एक जान हैं हम' से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से लोकप्रियता मिली।
इसके बाद उन्होंने 'आसमान', 'जबरदस्त', 'लवर ब्वॉय' और 'हम तो चले परदेस' जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि, जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया उनमें से बहुत कम ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं।