- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ऋतिक रोशन की गलती से चली जाती इन 2 स्टार्स की जान, धर्मेंद्र के भतीजे ने बयां किया वो खौफनाक हादसा
ऋतिक रोशन की गलती से चली जाती इन 2 स्टार्स की जान, धर्मेंद्र के भतीजे ने बयां किया वो खौफनाक हादसा
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्ममेकर जोया अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी टाइगर बेबी फिल्म्स ने फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ा खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन की एक गलती से बहुत बड़ी हादसा हो सकता था।
आपको बता दें कि ये वीडियो ऑफ द रिकॉर्ड सीरीज के तहत शेयर किया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में अभय देओल की आवाज है, जो फिल्म से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सुना रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म 2011 में शूट हुई थी। फिल्म में एक सीन को शूट करते ऋतिक रोशन ने अभय और फरहान को लगभग मार डाला ही था। अपनी जान बचाने के लिए फरहान चलती गाड़ी से कूदे थे।
फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान तीनों बर्सिलोना से कोस्टा ब्रावा जाते हैं। ऋतिक को ऑफिस से एक कॉल आता है। अभय ने बताया कि ऋतिक गाड़ी चलाते हैं और सड़क के एकतरफ गाड़ी को खड़े करते हैं लेकिन कार इंजन बंद करना भूल जाते हैं।
अभय ने बताया- ऋति कार से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन इंजन चालू होने के वजह से कार खाई की तरफ लुढ़कने लगती है और फरहान घबराकर कार से कूद जाते हैं।
अभय ने बताया कि फरहान काफी तेज थे, वे तुरंत कूद गए और मैं वहां बैठे हुए सोच रहा था कि मैं तो अब मरने जा रहा हूं। हालांकि, बाद में मैं भी गाड़ी से जैसे-तैसे बाहर निकला।
जोया अख्तर की यह फिल्म 55 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म ने 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो एक साथ स्पेन में लंबी रोड ट्रिप पर जाते हैं।
बात वर्कफ्रंट की करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार वॉर फिल्म में नजर आए थे। वे जल्दी दी फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे। धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल अब एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन का काम भी करने लगे हैं। वे बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। फरहान अख्तर इस साल रिलीज होने वाली फिल्म तूफान में नजर आएंगे।