- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इरफान के निधन पर अक्षय बोले- ये एक भयानक खबर है, अजय ने कहा- दिल टूट गया..रो पड़े अनुपम खेर
इरफान के निधन पर अक्षय बोले- ये एक भयानक खबर है, अजय ने कहा- दिल टूट गया..रो पड़े अनुपम खेर
मुंबई. एक्टर इरफान खान का 53 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने इरफान की मौत की खबर के बारे में एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी। इरफान की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन से लेकर अनुपम खेर तक ने इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया।
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अभी-अभी इरफान खान के निधन की खबर मिली... ये सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है... एक अविश्वसनीय प्रतिभा... एक महान सहयोगी... सिनेमा की दुनिया के जबरदस्त योगदानकर्ता... एक बहुत बड़ी जगह खाली बनाकर.. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए... प्रार्थनाएं और दुआएं।'
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- ऐसी भयानक खबर ... हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक # इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।
अनुपम खेर ने रोते हुए लिखा- एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान #इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले। ओमशांति ।
अजय देवगन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्नी और बेटों के प्रति गहरी संवेदना।
करन जौहर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- उन अमिट फिल्मी यादों के लिए धन्यवाद .... एक कलाकार के रूप में बढ़ाने के लिए धन्यवाद ... हमारे सिनेमा को समृद्ध करने के लिए धन्यवाद .... हम आपको बहुत याद करेंगे इरफान लेकिन हमेशा आपकी उपस्थिति के लिए हमेशा आभारी रहेगा हमारा जीवन ..... हमारा सिनेमा .... हम आपको सलाम करते हैं।
अनुभव सिन्हा ने लिखा- अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।
अनुष्का शर्मा ने लिखा- भारी मन से मैंने यह ट्वीट पोस्ट किया। एक अभूतपूर्व अभिनेता उन्होंने अपने जीवन के लिए संघर्ष किया लेकिन दुख की बात आज हमें छोड़ देती है।
इरफान खान को लेकर बॉलवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने ट्वीट किया- "मेरे प्रिय मित्र इरफान। आप लड़े और लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा .. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना .. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की। शांति और ओम शांति. इरफान खान को सैल्यूट।"
नेहा कक्कड़ का छलका दर्द, लिखा- मैं अपने आप को और अपने परिवार को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हूं लेकिन मुझे अब अपनी भावना व्यक्त करनी चाहिए और कहना चाहिए कि मुझे 2020 से नफरत है। इस साल की शुरुआत से केवल बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। आज हमने एक सितारे को खो दिया जो खरबों में एक था।
इरफान के निधन पर लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। '