- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस 1 वजह से पत्नी से डरते हैं जैकी श्रॉफ, बोले- खाली नाम का दादा हूं भिडू, बीवी से हमेशा डरता आया हूं
इस 1 वजह से पत्नी से डरते हैं जैकी श्रॉफ, बोले- खाली नाम का दादा हूं भिडू, बीवी से हमेशा डरता आया हूं
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी श्रॉफ ने कहा- मेरा खाली नाम दादा है भिडू। मैं हमेशा से डरता आया हूं, आज से नहीं पहले से। मैंने नेपियन सी रोड पर फाइट करते हुए देखा है मेरी वाइफ को, दोस्त के लिए। मेरा दोस्त और मेरे बीच कुछ बात हो गई थी वहां पर। तभी बहुत बड़ा गैंग आ गया था हमको पीटने के लिए। फिर मेरी वाइफ को मैंने पहली बार देखा गुडों को धोते हुए। तभी से डरता हूं।
बता दें कि जैकी श्रॉफ की आयशा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो महज 13 साल की थीं। आयशा को पहली नजर में देखते ही जैकी दिल हार बैठे थे। हालांकि, उस दौरान जैकी किसी और के साथ भी रिलेशनशिप में थे।
जैकी और आयशा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों अचानक मिले, फिर धीरे-धीरे करीब आते गए। जैकी एक रोज सड़क किनारे खड़े थे, तभी उन्हें 13 साल की एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में खड़ी दिखाई दी। जैकी को उस लड़की से पहली ही नजर में प्यार हो गया। ये लड़की और कोई नहीं बल्कि आयशा ही थी।
आयशा को देखने के बाद जैकी उनके पास गए और उससे नाम पूछा और बोले कि वे एक रिकॉर्डिंग स्टोर की ओर जा रहे हैं। क्या वे उनके साथ चलना पसंद करेंगी? उसके बाद जैकी ने म्यूजिक एल्बम खरीदने में आयशा की मदद ली।
इस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से इस कदर प्रभावित हुए थे कि ये रिश्ता जल्द ही प्रेम में बदल गया। लेकिन दोनों की लव स्टोरी आसान नहीं रही। जिस वक्त जैकी के दिलोदिमाग पर आयशा थीं, उस समय जैकी किसी और को भी डेट कर रहे थे।
जैकी की गर्लफ्रेंड उस वक्त अमेरिका गई हुई थी और वहां से लौटने पर दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन जब आयशा को पता चला कि जैकी की गर्लफ्रेंड है तो उन्हें समझ नहीं आया क्या करें? उनके दिमाग में बातें चल रही थीं कि या तो वे जैकी को हमेशा के लिए भूल जाएं या फिर जैकी की गर्लफ्रेंड से कह दें कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करने वाले हैं।
बाद में आयशा ने जैकी की गर्लफ्रेंड को एक लेटर लिखा और सब बता दिया। उस समय जैकी चॉल में रहते थे और आयशा रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। रॉयल फैमिली से होने के बाद भी आयशा, जैकी के साथ आम इंसान की तरह घूमती थीं।
जब दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचा तो आयशा की मां को यह पसंद नहीं आया। उन्हें पसंद नहीं था कि उनकी बेटी ऐसे शख्स से शादी करे जो चॉल में रहता है। हालांकि प्यार की जीत हुई और 5 जून, 1987 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के तीन साल बाद टाइगर श्रॉफ का जन्म हुआ।
आयशा ने एक इंटरव्यू में कहा था- जैकी में उनकी खातिर कई बदलाव आए। शुरू में उनका पहनावा और बात करने का तरीका रफ था, लेकिन धीरे-धीरे ये पूरी तरह बदल गया। वहीं, जैकी ने कहा था- आयशा मेरे जीवन में किसी देवी की तरह आई थीं। उन्होंने मेरा जीवन संवार दिया। मुझे सभ्य बनाया और किसी से मिलने-मिलाने लायक भी।