- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कोरोना वायरस के चलते जावेद अख्तर को सता रहा डर, शाहीन बाग के लोगों से कर डाली ये अपील
कोरोना वायरस के चलते जावेद अख्तर को सता रहा डर, शाहीन बाग के लोगों से कर डाली ये अपील
| Published : Mar 23 2020, 09:20 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 12:24 PM IST
कोरोना वायरस के चलते जावेद अख्तर को सता रहा डर, शाहीन बाग के लोगों से कर डाली ये अपील
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
बता दें कि जावेद अख्तर ने सीएए और एनआरसी जैसे कानूनों का विरोध किया है। कुछ दिनों पहले उनकी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से भी ट्विटर वार हो चुका है।
29
जावेद अख्तर से पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स शाहीन बाग जैसे धरनों को खत्म करने की बात कह चुके हैं। रविवार को स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "शाहीनबाग में धरना दे रहीं महिलाओं से मेरी अपील है कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है, जो तेजी से भारत में भी फैल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचने का सबसे अच्छा जरिया है। नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुदको आइसोलेट करें।
39
एक्टर जीशान अयूब ने लिखा, "शाहीनबाग के सभी दोस्तों से दरख्वास्त है कि कोरोनावायरस महामारी का खतरा टल जाने तक प्रदर्शन रोक दें। इस खतरे से पूरे देश को लड़ना है। आपकी हिम्मत को पूरी दुनिया देख चुकी है। अब एक और हिम्मत का काम कीजिए और प्रोटेस्ट अभी रोक दीजिए।"
49
प्रोड्यूसर अनुभव सिन्हा भी इसी तरह की अपील कर चुके हैं। उन्होंने लिखा, "शाहीनबाग, आपकी हिम्मत की तारीफ है। पर अब वक्त आ गया है कि इसे कुछ वक्त के लिए रोक दिया जाए। आपकी बात बाआवाज-ए-बुलंद कह और सुन ली गई है। आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गई है। अब आपके हाथों नुकसान होने की गुंजाइश है। न होने दें। मुल्क पहले है। घर जाइए, लड़ाई फिर की जाएगी। ये बेहद असाधारण हालात हैं। इनसे लड़ के आगे निकलना है पहले।''
59
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ नई दिल्ली के शाहीनबाग में अब भी प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। रविवार से किसी भी तरह के भाषण पर तीन दिन के लिए पाबंदी लगा दी गई है।
69
शाहीन बाग से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है। इसके अलावा धरने वाली जगह आने वाले लोगों को पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल और साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने को भी कहा गया है।
79
कोरोना वायरस की बात करें तो देशभर में अब तक 450 मरीज इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत में अब तक 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
89
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख 35 हजार तक पहुंच गई है। इनमें से करीब 15 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। इटली में 5 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
99
इटली के बाद दूसरे नंबर पर चीन है, जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैलता गया। चीन में अब तक करीब 4 हजार लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है।