- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Kader Khan Death Anniversary: अंतिम दिनों में ऐसे दिखने लगे थे कादर खान, इस वजह से अधूरी रह गई एक ख्वाहिश
Kader Khan Death Anniversary: अंतिम दिनों में ऐसे दिखने लगे थे कादर खान, इस वजह से अधूरी रह गई एक ख्वाहिश
- FB
- TW
- Linkdin
22 अक्टूबर, 1937 को कादर खान (Kader Khan) का जन्म अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की एक पठान फैमिली में हुआ था। उन्होंने 1973 में आई फिल्म 'दाग' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, कादर खान का काबुल से मुंबई तक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं था। बचपन से ही उन्हें और उनके परिवार को कई मुसीबतें झेलनी पड़ी थीं।
अंतिम दिनों में कादर खान की याद्दाश्त भी चली गई थी। पहले वो व्हील चेयर पर किसी तरह अपनी जिंदगी काटते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों से पूरी तर दूरी बना ली। कादर खान आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'दिमाग का दही' में नजर आए थे।
कादर खान (Kader Khan) बचपन में रात के वक्त कब्रिस्तान जाया करते थे। मुंबई में कादर खान रोज रात को अपने घर के पास वाले कब्रिस्तान जाते थे और वहां जाकर रियाज करते थे। ऐसे ही एक दिन वे वहां रियाज कर रहे थे तभी अचानक एक टॉर्च की लाइट उनके चेहरे पर आई। टॉर्च की रोशनी करने वाले आदमी ने कादर खान से पूछा कब्रिस्तान में क्या कर रहे हो।
जवाब में कादर खान (Kader Khan) ने कहा- रियाज कर रहा हूं। मैं दिनभर में जो कुछ भी अच्छा पढ़ता हूं, रात में उसका यहां आकर रियाज करता हूं। कादर खान की बात सुनकर वो शख्स बेहद प्रभावित हुआ और उन्हें नाटकों में काम करने की सलाह दी। इसके बाद कादर खान ने नाटकों में काम करना शुरू कर दिया। उस टॉर्च वाले शख्स का नाम अशरफ खान था।
कादर खान (Kader Khan) ने जब साल 1977 में फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' फिल्म लिखी तो ये वाकया उस फिल्म का एक अहम सीन बना था। फिल्म में जब बच्चा कब्रिस्तान में जा कर रोता है तभी उसकी मुलाकात एक फकीर से होती है। हालांकि, ये बात बाद में कादर खान के एक इंटरव्यू से पता लगी कि ये किस्सा उनके अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो कादर खान (Kader Khan) ने प्लानिंग की थी कि वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनाएंगे। लेकिन फिल्म 'कुली' (1982) के सेट पर अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए। वे कई महीने अस्पताल में रहे। इस बीच कादर भी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए और फिल्म 'जाहिल' बनाने का प्लान ठंडे बस्ते में चला गया।
बाद में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ठीक हुए, तब एक बार फिर कादर खान के मन में अपनी ख्वाहिश पूरी करने की इच्छा हुई। लेकिन तब अमिताभ ने पॉलिटिक्स में आने का फैसला कर लिया और कादर खान की फिल्म नहीं बन सकी। राजनीति में आने की वजह से कादर खान और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में दरार भी आ गई थी।
कादर खान (Kader Khan) ने अपने करियर की शुरुआत 1972 में आई फिल्म 'दाग' से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'अदालत' (1976), 'परवरिश' (1977), 'दो और दो पांच' (1980), 'याराना' (1981), 'खून का कर्ज' (1991), 'दिल ही तो है' (1992), 'कुली नं. 1' (1995), 'तेरा जादू चल गया' (2000), 'किल दिल' (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें :
एक डर की वजह से कादर खान को काबुल से मुंबई ले आई थी मां, गरीबी इतनी कि मस्जिद के सामने मांगते थे भीख
86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान
सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे
New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार