- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी
ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि आजय देवगन ने रात 12 बजे पत्नी काजोल को अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और उसपर मजेदार कैप्शन भी लिखा है। शेयर किए वीडियो की शुरुआत फोन कॉल से होती है, जिसमें देखा जा सकता है कि काजोल का कॉल आ रहा है। इसके बाद एक के बाद एक काजोल की फोटोज दिखने लगती है। इसमें वे लाल रंग की हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। अजय ने वीडियो शेयर कर लिखा- जब भी वो फोन करती है तो मैं उसे पिक करना नहीं भूलता, हैप्पी बर्थडे डियर काजोल।
बात काजोल की फिल्मों की करें तो भले ही उन्होंने बेखुदी जैसी फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया लेकिन इसके आई उनकी फिल्मों ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 1993 में आई फिल्म बाजीगर ने उस समय के हिसाब ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए था।
1995 में आई काजोल की फिल्म करन अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। 5.50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सलमान खान-शाहरुख खान और ममता कुलकर्णी थे।
1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने तो कमाल ही कर डाला था। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय में 86.49 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म शाहरुख खान लीड रोल में थे।
काजोल की फिल्म इश्क जो 1997 में आई, ने भी बाक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी। तकरीबन 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन और जूही चावला थे।
सलमान खान के वाली फिल्म प्यार किया तो डरना क्या, जो 1998 में आई थी, ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। करीब 8 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में धर्मेंद्र और अरबाज खान भी थे।
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ वाली काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम काजोल की मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन लीड रोल में थे। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 92 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था।
2015 में आई फिल्म दिलवाले में काजोल के साथ शाहरुख खान, वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में थे। 165 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म धमाकेदार परफॉमेंस दी थी। फिल्म ने 376.85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
अजय देवगन के साथ 2020 में आई फिल्म तान्हाजी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 368 करोड़ रुपए कमाए थे। बता दें कि इस फिल्म के अजय को नेशनल अवॉर्ड दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS
जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल
50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव
कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम
5 कमियां जिनके चलते अरबाज खान नहीं पा सके भाई सलमान जैसा स्टारडम, फ्लॉप रहा 26 साल का फिल्मी सफर