- Home
- Entertianment
- Bollywood
- काजोल-सुनील शेट्टी सहित जानें कौन से सेलेब्स अगस्त में मनाएंगे बर्थडे, इसी महीने है इस बाप-बेटी का भी HBD
काजोल-सुनील शेट्टी सहित जानें कौन से सेलेब्स अगस्त में मनाएंगे बर्थडे, इसी महीने है इस बाप-बेटी का भी HBD
मुंबई. सेलेब्स का बर्थडे फैन्स के लिए हमेशा से ही एक बड़ा इवेंट रहा है। तकरीबन सभी फैन्स अपने फेवरेट स्टार के जन्मदिन का खआसतौर पर इंतजार करते है ताकि वे उन्हें विश कर सके और अपने दिल की बात शेयर कर सके। अगस्त एक ऐसा महीना जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज अपना जन्मदिन मनाते है। और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी महीने बॉलीवुड के फेवरेट बाप-बेटी का बर्थडे भी आता है। ये और कोई नहीं बल्कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) है। वहीं काजोल, सुनील शेट्टी से लेकर जॉनी लीवर, मनीषा कोइराला भी अगस्त में ही अपना जन्मदिन मनाते हैं। नीचे पढ़े अगस्त में किस तारीख को कौन सेलेब अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेगा...
- FB
- TW
- Linkdin
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का जन्मदिन 11 अगस्त को आता है।सारा का जन्म 1985 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि सारा बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखती थी। उन्होंने फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभी तक वे सिंबा, लव आजकल, कुली नं. वन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है। वहीं, बात सैफ अली खान की करें तो उनका बर्थडे 16 अगस्त को आता है। फिल्म परंपरा से डेब्यू करने वाले सैफ कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस, आदिपुरुष है।
कॉमेडियन और होस्ट मनीष पॉल का जन्मदिन 3 अगस्त को आता है। 1981 में जन्में मनीष अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं उनकी एकरिंग भी लाजवाब है। टीवी शोज और अवॉर्ड्स इवेंट्स को होस्ट करने के साथ-साथ वे फिल्म तेरे बिन लादेन, मिकी वायरस, रणबंका जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सलमान खान के भाई अरबाज खान का जन्मदिन 4 अगस्त को आता है। 1967 में जन्म अरबाज ने बतौर एक्टर अपना करियर शुरू किया था। हालांकि, वे अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रहे। एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने का भी काम किया है। वे दरार, हैलो ब्रदर, तेरा इंतजार, दबंग, दबंग 2, कयामत, गर्व जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिलहाल वे अपने शो पिंच के सीजन 2 में बिजी हैं।
काजोल का बर्थडे 5 अगस्त को आता है। बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली काजोल पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर है। वे अपनी फैमिली को वक्त देने के लिए साल में एकाध फिल्म में ही काम करती है। 1974 में जन्मी काजोल ने बेखुदी, बाजीगर, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, फना जैसी कई फिल्मों में काम है। वहीं, 5 अगस्त को ही जेनेलिया डिसूजा का भी बर्थडे हैं। जेनेलिया का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने तेरे नाल प्यार हो गया, जाने तू या जाने ना, फोर्स जैसी फिल्मों में काम किया है। अब वे एक्टिंग से दूर फैमिली लाइफ में बिजी है।
6 अगस्त, 1987 को जन्में आदित्य नारायण इन दनों टीवी को मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 को होस्ट कर रहे हैं। फेमस सिंगर उदित नायारण के बेटे आदित्य जहां खुद एक सिंगर है वहीं वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने परदेस, परदेसी बाबू, जब प्यार किसी से होता है, शापित जैसी फिल्मों में काम किया है। आदित्य अब ज्यादातर शो को होस्ट करने का ही काम करते है।
बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले सुनील शेट्टी का जन्मदिन 11 अगस्त को आता है। 1961 में जन्में सुनील ने फिल्मों में लीड हीरो के अलावा विलेन का रोल भी प्ले किया है। वे एक्टर के साथ प्रोड्सूसर और बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने बलवान, धड़कन, हेरा फेरी, दिलवाले, भाई, मोहरा, बॉर्डर, गोपी-किशन, विनाशक जैसी कई फिल्मों में काम किया। वे इन दिनों साउथ की फिल्मों में ज्यादा बिजी हैं। 11 अगस्त को ही जैकलीन फर्नांडिस का भी बर्थडे आता है। मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन की अपकमिंग फिल्में भूत पुलिस और रामसेतु है।
टीवी एक्टर से बॉलीवुड फिल्मों तक का सफर तय करने वाले मोहित रैना का जन्मदिन 14 अगस्त को आता है। 1995 में जन्मे मोहित को टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो देवों के देव महादेव में शिव का किरदार निभाकर खूब फेमस हुए। उन्होंने कई टीवी शोज में काम करने के बाद फिल्मों का रूख किया। उन्होंने उरी, गुड न्यूज, डेडबॉडी, मिस्टर सीरियल किलर जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म शिद्दत है, जिसकी शूटिंग अभी जारी है। 14 अगस्त को ही कॉमेडियन जॉनी लीवर का बर्थडे आता है। जॉनी ने टीवी शोज के अलावा कई हिट फिल्मों में कॉमेडियन का रोल प्ले किया था।
16 अगस्त को मनीषा कोइराला का बर्थडे आता है। 1970 में जन्मी मनीषा अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती है। फिल्म सौदागर से डेब्य करने वाली मनीषा ने दिल से, मन, बॉम्बे, संजू, 1942 ए लव स्टोरी, खामोशी, अग्निसाक्षी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। ड्रग्स की लत और कैंसर होने की वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
17 अगस्त को निधि अग्रवाल का जन्मदिन है। बॉलीवुड की महज एक फिल्म मुन्ना माइकल में नजर आने वाली निधि साउथ की फिल्मों में एक्टिव रहती है। वहीं, 20 अगस्त को रणदीप हुड्डा का बर्थडे है। रणदीप ने बॉलीवुड फिल्मों में कई अलग-अलग रोल प्ले किए है। हालांकि, उन्हें विलेन के रोल में काफी पसंद किया जाता है। रणदीप ने हाईवे, सबरजीत, किक, रंग रसिया, सुल्तान, राधे, बागी 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाली वाणी कपूर का बर्थडे 20 अगस्त को आता है। यशराज बैनर तले बनी फिल्मों में काम करने के बाद भी वाणी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे, वॉर जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, गौहर खान के जन्मदिन 23 अगस्त को आता है। गौहर बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी है। उन्होंने फिल्म फीवर, बेगमजान, गेम, इश्कजादे जैसी फिल्मों में काम किया है।
नेहा धूपिया और जिम सर्ब का जन्मदिन 27 अगस्त को आता है। नेहा बॉलीवुड के अलावा पंजाबी, तेलुगु और मलयाली फिल्मों में काम किया है। वे रियलिटी शो रोडिज की जज रह चुकी है। इन दिनों नेहा प्रेग्नेंट है। वे दूसरी बार मां बनने वाली है। वहीं, जिम सरभ ने बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों में काम किया है। वे नीरजा, पद्मावत, संजू, राब्ता जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।