- Home
- Entertainment
- Bollywood
- करीना कपूर के को-एक्टर पर भड़कीं कंगना, बोलीं- ज्यादा उछल मत, तेरे जैसों की चमची नहीं हूं मैं
करीना कपूर के को-एक्टर पर भड़कीं कंगना, बोलीं- ज्यादा उछल मत, तेरे जैसों की चमची नहीं हूं मैं
मुंबई। किसान आंदोलन के बीच कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit) में तकरार बढ़ती जा रही है। इसी बीच दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को तीखा जवाब दे रहे हैं। दरअसल, कंगना ने एक बूढ़ी सिख महिला को शाहीन बाग का प्रोटेस्टर बताते हुए कहा था कि 100 रुपए में विरोध-प्रदर्शन करने आ जाती हैं। हालांकि बाद में कंगना ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। लेकिन यह बात दिलजीत को बुरी लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना को जवाब दिया। दिलजीत की पोस्ट के बाद कंगना भी कहां मानने वाली थीं और उन्होंने भी दिलजीत को करारा जवाब दिया है। ये है पूरा मामला...

कंगना ने हाल ही में किए एक ट्वीट में शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित टिप्पणी कर की। पहले तो उन्होंने दावा किया कि वो दादी किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुईं और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रुपये के लिए कहीं भी आ जा सकती हैं।
कंगना के इस ट्वीट पर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कंगना के दावों को गलत बताते हुए एक वीडियो शेयर किया। महिंदर कौर नाम की एक बूढ़ी दादी का वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा- दिमाग ठीक है तेरा? बात न घुमा, सीधा जवाब दे। जो भौंकी है तू हमारी मांओं के लिए। आके हमारी उन मांओं से बात कर जिन्हें तूने 100 रुपए का कहा, सारी हीरोइनगिरी निकाल देंगी।
अब इस ट्वीट के जरिए दिलजीत ने कंगना रनोट को आईना दिखाने की कोशिश की लेकिन एक्टर की ये कोशिश कंगना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। दिलजीत के इस ट्वीट बाद कंगना ने उन पर पर्सनल अटैक करते हुए ट्वीट किया।
कंगना रनोट ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बताते हुए लिखा- ओ करण जौहर के पालतू, जो शाहीन बाग में नागरिकता कानून के समय विरोध कर रही थीं, वो बिलकिस बानो दादी जी थी। वही बाद में किसानों के साथ भी धरना देती दिख गईं। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं हूं। क्या ड्रामा चलाया है तुमने ये।
कंगना की इस सफाई के बाद दिलजीत ने एक बार फिर एक्ट्रेस पर पलटवार किया। कंगना का उन्हें पालतू बताना रास नहीं आया और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा- तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की है, क्या तू सभी की पालतू है? झूठ बोलना और फिर लोगों को भड़काना, उनकी भावनाओं के साथ खेलना, ये सब तो आप अच्छे से जानती हैं कंगना जी।
दिलजीत के इस ट्वीट के बाद तो कंगना रनोट और भड़क गईं। कंगना ने दिलजीत को चमचा बताते हुए ट्वीट किया- ओ चमचे तू जितनों की चाट-चाट के काम लेता है, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनोट हूं, तेरे जैसों की चमची नहीं हूं।
वहीं एक और ट्वीट में कंगना ने हर उस शख्स को चेतावनी दे डाली, जो उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ट्वीट में कंगना ने लिखा- सुनो गिद्दों मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना। मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।