- Home
- Entertainment
- Bollywood
- करीना-अभिषेक से रणबीर-सोनम तक, नहीं चला इन 7 स्टार किड्स की जोड़ी का जादू, सुपरफ्लॉप रही फिल्में
करीना-अभिषेक से रणबीर-सोनम तक, नहीं चला इन 7 स्टार किड्स की जोड़ी का जादू, सुपरफ्लॉप रही फिल्में
मुंबई. बॉलीवुड में ऐसे कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स है, जिन्होंने स्टार किड्स की पॉपुलैरिटी देखकर उनपर दांव लगाया। मेकर्स ने यह दांव इसलिए खेला ताकि दर्शकों को इम्प्रेस कर सके लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। कई फिल्म मेकर्स ने स्टार किड्स की जोड़ी को लेकर फिल्में बनाई लेकिन इनमें से ज्यादातर फेल रही। आज आपको इस पैकेज में बताने जा रहे है उन स्टार किड्स की जोड़ियों के बारे में जिन्होंने साथ काम तो किया लेकिन दर्शकों को इम्प्रेस नहीं पाए। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कई नामी स्टार्स के बच्चे शामिल हैं। इनमें सोनम कपूर (Sonam Kapoor) -रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर काजोल (Kajol) -कमल सदाना (Kamal Sadanah) और जायद खान (Zayed Khan) -ईशा देओल (Esha Deol) की जोड़ियां भी शामिल है।

करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, जेपी दत्ता की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। दर्शकों ने करीना-अभिषेक को सिरे से नकार दिया। बता दें कि अभिषेक, अमिताभ बच्चन के बेटे है तो करीना बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है।
तनूजा की बेटी काजोल और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बृज सदाना के बेटे कमल सदाना ने एक साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। दोनों 1992 में आई फिल्म बेखुदी में नजर आए थे। यह फिल्म भी नहीं चली। हालांकि, काजोल ने अपने करियर में खूब तरक्की की लेकिन कमल का जादू नहीं चल पाया।
1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बरात से डायरेक्टर राम मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी और बॉलीवुड के फेमस विलेन अमजद खान के बेटे शादाब खान डेब्यू किया था। फिल्म न तो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कर पाई और न ही ऑडियंस पर अपना प्रभाव छोड़ पाई। ये जोड़ी फिर दोबारा किसी फिल्म में नहीं दिखी।
क्लासिकल डांसर, म्यूजिशियन की बेटी मेघना कोठारी और फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म इतना बुरी तरह से फ्लॉप रही कि मेघना इसके बाद ज्यादा फिल्मों में नजर ही नहीं आई। वहीं, फरदीन का करियर भी फ्लॉप ही रहा।
संजय खान के बेटे जायद खान और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल 2003 में आई फिल्म चुरा लिया है तुमने में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने नकार दिया और फिल्म भी बॉक्सऑफिस पर फेल हो गई।
संजय लीला भंसाली ने ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर को लेकर 2007 में फिल्म सावरियां बनाई थी। लेकिन ये जोड़ी ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई।
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के सूरज पंचोली ने फिल्म हीरो से बॉलीवुड में कदम रखा था। सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। यह फिल्म 1983 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो का रीमेक थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।