- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में अपनी पतली कमर को मिस कर रहीं करीना, सैफ के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये बात
प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में अपनी पतली कमर को मिस कर रहीं करीना, सैफ के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
13 जनवरी 2021 को करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। ये फोटो तब की है, जब 2007 में करीना ने सैफ अली खान के साथ पहला कॉन्सर्ट अटेंड किया था। फोटो में करीना-सैफ की केमेस्ट्री साफ झलक रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- ये फोटो कुछ ज्यादा ही पुरानी है, सिरका, जैसलमेर 2007..उफ्फ ये कमर, मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा, 'मुझे वापस उस दौर में ले चलो। बता दें कि इस फोटो में करीना का जीरो फिगर और पतली कमर साफ नजर आ रही है।
बता दें कि प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में फिलहाल करीना का वजन काफी बढ़ चुका है। यहां तक कि उन्हें इधर-उधर चलने में भी परेशानी होती है। ऐसे में इस फोटो के जरिए करीना ने पुराने दिनों वाले फिगर और पतली कमर को याद किया किया है। करीना की इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
इससे पहले 8 जनवरी को करीना ने दोस्तों के साथ एक पार्टी की थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस ग्रुप फोटो में करीना के साथ मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, मल्लिका भट्ट और नताशा पूनावाला नजर आई थीं। इसके कैप्शन में बेबो ने लिखा था, “रीयूनाइटेड, लोलो को मिस कर रही हूं। बता दें कि इसमें करिश्मा कपूर नहीं पहुंची थीं।
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 8 साल हो चुके हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने तक का प्लान बना लिया था। ये बात खुद करीना ने 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी।
करीना के मुताबिक, हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। यहां तक कि हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे डाली थी यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे। करीना के मुताबिक, लोग हमारी शादी के बारे में छोटी से छोटी जानकारी चाहते थे। हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हैलो बोला।
शादी के पहले करीना-सैफ लिव-इन में रहे और पांच साल की रिलेशनशिप के बाद आखिरकार शादी की थी। फिल्म ओमकारा के कुछ सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे। फिर भी सेट पर दोनों साथ ही दिखते थे। ओमकारा के बाद सैफ-करीना की नजदीकियां फिल्म 'टशन' की शूटिंग के वक्त और बढ़ गई थीं।
शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों घूमने जाते थे। दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया था। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार एक ही गाड़ी से आए थे। यहीं पर पहली बार सैफ ने माना था कि वे करीना को डेट कर रहे हैं।
कुछ धार्मिक संगठनों ने सैफ-करीना की शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था- मैं लव में बिलीव करती हूं लव जिहाद में नहीं, मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप डिफाइन नहीं कर सकते। इसमें जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन कोई महजब की दीवार नहीं होती। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। क्योंकि प्यार किसी से पूछकर नहीं होता।
करीना से पहले सैफ खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह को तलाक दे चुके थे। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता काफी सीनियर थीं।