- Home
- Entertianment
- Bollywood
- प्रेग्नेंसी में कुछ यूं दिखने लगी थीं ऐश्वर्या-करीना समेत ये 10 हीरोइनें, फिर ऐसे पाया परफेक्ट फिगर
प्रेग्नेंसी में कुछ यूं दिखने लगी थीं ऐश्वर्या-करीना समेत ये 10 हीरोइनें, फिर ऐसे पाया परफेक्ट फिगर
- FB
- TW
- Linkdin
ऐश्वर्या राय :
ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंवबर, 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी के वक्त ऐश्वर्या का वजन काफी बढ़ गया था। यहां तक कि कई बार मोटापे को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया। लेकिन ऐश्वर्या ने इन बातों को दरकिनार करते हुए अपना पूरा ध्यान बेटी और फिटनेस पर दिया। मां बनने के कुछ महीनों बाद ही ऐश्वर्या राय एक बार फिर पहले की तरह ही स्लिम हो गईं। ऐश्वर्या ने 2015 में फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। 46 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या बेहद फिट हैं।
करीना कपूर :
करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। बड़े बेटे तैमूर के जन्म के वक्त करीना कपूर काफी मोटी हो गई थीं। हालांकि डिलिवरी के बाद करीना ने वापस अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया और महज 14 दिनों में ही एक बार फिर स्लिम ट्रिम हो गई थीं। करीना कपूर अपनी फिटनेस का राज वर्कआउट, योगा और घर के बने खाने को बताती हैं।
करिश्मा कपूर :
करिश्मा कपूर भी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक में करिश्मा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। शादी के बाद करीना बेटी समायरा और बेटे कियान की मां बनीं। मां बनने के दौरान करिश्मा कपूर का वजन काफी बढ़ गया था। हालांकि बाद में उन्होंने वर्कआउट और कंट्रोल डायट से अपने वजन को काबू में कर लिया। दो बच्चों के जन्म के बाद भी 46 साल की करिश्मा कपूर की फिटनेस में कोई कमी नहीं आई है।
रानी मुखर्जी :
मर्दानी फिल्म में जबर्दस्त एक्शन सीन करने वाली रानी मुखर्जी की प्रेग्नेंसी के दौरान की फोटो देख बिल्कुल भी यकीन नहीं होता कि ये वही रानी हैं। 2014 में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद रानी जब 2015 में बेटी आदिरा की मां बनीं तो उस वक्त उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया था। इसके बाद रानी ने फिल्मों में कमबैक के लिए वजन घटाना शुरू किया। बाद में रानी ने 2018 में फिल्म हिचकी से कमबैक किया। इसके बाद वो 2019 में मर्दानी 2 में भी नजर आ चुकी हैं।
शिल्पा शेट्टी :
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार हैं। जिन औरतों को लगता है कि वो प्रेग्नेंसी के बाद कभी फिट नहीं हो पाएंगी उन्हें शिल्पा शेट्टी से प्रेरणा लेनी चाहिए। बेटे वियान के जन्म के वक्त शिल्पा शेट्टी का वजन काफी बढ़ गया था, लेकिन डिलिवरी के बाद शिल्पा ने रेगुलर जिम और योगा की मदद से पहले जैसे शेप में आ गईं।
काजोल :
काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की। शादी के दो साल बाद यानी 2001 में उनका मिसकैरेज हो गया। इसके बाद 2003 में काजोल बेटी न्यासा की और 7 साल बाद 2010 में बेटे युग की मां बनीं। 3 प्रेग्नेंसी के बावजूद काजोल बिल्कुल फिट हैं। 2015 में काजोल ने फिल्म 'दिलवाले' से कमबैक किया था। 45 साल की उम्र में भी काजोल ने अपने फिगर को बेहद अच्छे से मेंटेन किया है।
लारा दत्ता :
पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने 2011 में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से शादी की। शादी के अगले साल ही 2012 में उन्होंने बेटी समायरा को जन्म दिया। प्रेग्नेंसी के दौरान लारा दत्ता का वजन काफी बढ़ गया था। हालांकि उन्होंने अपने बढ़े वजन को कुछ महीनों में ही कंट्रोल कर लिया। इसके बाद लारा ने 2013 में फिल्म डेविड से कमबैक किया। 42 साल की लारा 1 बेटी की मां होने के बावजूद बेहद स्लिम हैं।
मंदिरा बेदी :
मंदिरा बेदी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ और भी स्लिम होती जा रही हैं। बेटे के जन्म के बाद मंदिरा ने प्रेग्नेंसी पीरियड में बढ़े हुए वजन को कम करके खुद को सुपरमॉम बना चुकी हैं। मंदिरा बेदी का सोशल मीडिया अकाउंट उनके फिटनेस वीडियो से भरा है।
सोहा अली खान :
42 साल की सोहा ने 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी की। शादी के दो साल बाद सोहा 2017 में बेटी इनाया नाओमी की मां बनीं। प्रेग्नेंसी के दौरान सोहा ने काफी वेट गेन कर लिया था। हालांकि डिलिवरी के कुछ महीनों बाद ही सोहा ने हार्ड वर्कआउट करके अपने वजन को मेंटेन किया। सोहा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करती हैं, जिनमें वो बेहद फिट नजर आती हैं।
कोंकणा सेन शर्मा :
कोंकणा ने 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की। शादी के अगले साल ही 2011 में वो एक बेटे की मां बनीं। प्रेग्नेंसी के दौरान कोंकणा ने एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वो साफतौर पर बेहद मोटी नजर आ रही हैं। हालांकि डिलिवरी के कुछ महीनों बाद ही कोंकणा पहले की तरह फिट हो गईं। बेटे के जन्म के बाद कोंकणा ने एक थी डायन, तलवार, अकीरा और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में काम किया है।