- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Exclusive Photos: मां के साथ हॉस्पिटल पहुंचे कार्तिक आर्यन, कभी बात करते तो कभी फोन चलाते नजर आए
Exclusive Photos: मां के साथ हॉस्पिटल पहुंचे कार्तिक आर्यन, कभी बात करते तो कभी फोन चलाते नजर आए
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) शनिवार को बांद्रा स्थित होली फैमिली मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बाहर नजर आए। इस दौरान उनकी मां डॉ. माला तिवारी उनके साथ नजर आईं। सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर डिस्कशन चल रहा है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कार्तिक और उनकी मां हॉस्पिटल क्यों पहुंचे पर आशा करते हैं कि सब कुछ ठीक-ठाक हो। देखें तस्वीरें...

हॉस्पिटल से सामने आईं इन तस्वीरों में कार्तिक कुछ परेशान नजर आ रहे हैं। वे यहां कभी मां से कुछ डिस्कस करते तो कभी फोन चलाते हुए नजर आए। पब्लिक प्लेस में अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने मास्क और कैप का सहारा लिया।
बता दें कि कार्तिक की मां को 4 साल पहले ग्रेड 3 ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। लेकिन ट्रीटमेंट से वह अब पूरी तरह ठीक हैं। उन्होंने नानावटी मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर के फेसबुक कैंपेन निडर हमेशा के तहत अपनी स्टोरी भी शेयर की थी।
कार्तिक के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। जहां उनके पिता डॉ. मनीष तिवारी पीडियाट्रिशन यानी बाल रोग चिकित्सक हैं वहीं उनकी मां डॉ. माला तिवारी गायनोकोलॉजिस्ट हैं। संभावना हो सकती है कि कार्तिक शूटिंग के बीच से वक्त निकालकर मां से मिलने के लिए हॉस्पिटल तक गए हों।
बहरहाल, वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की 3 फिल्मों 'फ्रेडी', 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग वे पूरी कर चुके हैं। अब वे जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'आशिकी 3' पर जुटेंगे।
बता दें कि कार्तिक ने साल 2011 में प्यार का पंचनामा से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनकी किस्मत बदली 2018 में रिलीज हुई सोनू के टीटू की स्वीटी की सक्सेस के बाद। इस फिल्म के बाद कार्तिक को बड़ी फिल्में मिलना शुरू हो गईं और इस साल तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस को 'भूल भुलैया 2' जैसी सक्सेसफुल फिल्म दी है।
और पढ़ें...
विराट के नए रेस्त्रां में सलमान के इस रिश्तेदार ने दी पार्टी, अनन्या और रिया ने खींचा सबका ध्यान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।