- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Katrina Kaif ने Akshay Kumar संग रिश्ते को लेकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गया एक्टर, इशारों में कैट को दी ये नसीहत
Katrina Kaif ने Akshay Kumar संग रिश्ते को लेकर कह दी ऐसी बात कि चौंक गया एक्टर, इशारों में कैट को दी ये नसीहत
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की प्रमोशन के लिए अक्षय और कैटरीना हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने शो की स्टारकास्ट के साथ जमकर एन्जॉय किया। इतना ही नहीं, शो में कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि वो चौंक गए। हालांकि, बाद में अक्षय कुमार ने इशारों में कैटरीना को कुछ नसीहत दे डाली। आखिर क्या कह गईं कैटरीना..

शो के दौरान अक्षय कुमार स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहनकर कपिल के शो पर पहुंचे, जबकि कैटरीना कैफ ने ब्लू एंड व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। कैटरीना ने अक्षय के कपड़े देखकर कहा- ये तो घर का पायजामा पहनकर आए हैं। इस पर अक्षय ने कहा ये कपिल का शो है और ये शो उनका घर है, इसलिए वो पायजामा पहनकर आए हैं।
अक्षय कुमार ने कैटरीना से कहा कि तुम शो में नई हो इसलिए दुल्हन की तरह सज-धज कर आई हो। इसके बाद कैटरीना ने कहा कि वो और अक्षय कई साल से एक-दूसरे को जानते हैं और अच्छी रिलेशनशिप में हैं। कैटरीना के मुंह से ये बात सुनकर अक्षय कुमार चौंक जाते हैं।
इसके बाद अक्षय कुमार कैटरीना से कहते हैं- ऐसे मत बोल कि हमारा रिश्ता बहुत पुराना है, लोग क्या सोचेंगे। इस पर कैटरीना कहती हैं वो वाला रिश्ता नहीं। ये सुनकर कपिल शर्मा और जज अर्चना पूरन सिंह समेत सभी लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि कैटरीना और अक्षय कुमार ने साथ में कई फिल्में की हैं। इनमें नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए, वेलकम, सिंह इज किंग, ब्लू, दे दनादन, तीस मार खां और सूर्यवंशी शामिल हैं। इनके बाद कैटरीना और अक्षय की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'हेराफेरी 3' में नजर आएगी।
कैटरीना कैफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में विक्की कौशल के साथ एक छोटी रोका सेरेमनी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रोका सेरेमनी फिल्म 'एक था टाइगर' (Ek tha Tiger) के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के घर पर हुई है। कैटरीना ने कबीर खान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' और 'न्यूयॉर्क' में काम किया है। इसके साथ ही वो कबीर खान को अपना मुंहबोला भाई भी मानती हैं।
खबरें हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में राजस्थान में शादी कर सकते हैं। दोनों हनीमून पर नहीं जाएंगे क्योंकि दोनों के पास अपने वर्किंग कमिटमेंट्स हैं। कैटरीना को टाइगर 3 की शूटिंग करनी है जबकि विक्की सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर की शूटिंग शुरू करेंगे।
कैटरीना और विक्की ने अभी तक दोस्तों को न तो कोई आमंत्रण भेजा है और न ही कोई कॉल किया है। फिलहाल शादी की डेट और वेन्यू के बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 7 से 9 दिसंबर के बीच कैटरीना और विक्की कौशल शादी कर लेंगे।
कुछ महीनों पहले विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी। इस फोटो में विक्की कैमरे के लिए पोज देते हुए स्माइल करते दिख रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा था- हैप्पीएस्ट बर्थडे विक्की। आप हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहें।
विक्की कौशल की पिछली रिलीज फिल्म 'भूत' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना कैफ पहुंची थीं। इसके अलावा अंबानी फैमिली के घर हुई होली पार्टी में भी दोनों साथ में एन्जॉय करते नजर आए थे। वैसे, इनके अफेयर की शुरुआत तब से हुई जब दोनों एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में साथ पहुंचे थे। इस पार्टी में कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी थीं। वहीं विक्की सिल्क कुर्ते-पायजामे में दिखे थे।
ये भी पढ़ें -
Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।