- Home
- Entertianment
- Bollywood
- KGF CHAPTER 2 का बड़ा रिकॉर्ड, अकेले PVR से की इतनी कमाई कि 'सम्राट पृथ्वीराज' का कुल कलेक्शन भी आधा रह गया
KGF CHAPTER 2 का बड़ा रिकॉर्ड, अकेले PVR से की इतनी कमाई कि 'सम्राट पृथ्वीराज' का कुल कलेक्शन भी आधा रह गया
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF Chapter 2' ने अकेले पीवीआर सिनेमाज से लगभग 124 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और बताया जा रहा है कि यह सिनेमा चैन का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है।
इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दूसरे नंबर पर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 'RRR' है, जिसने 93.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 'KGF Chapter 2' से पहले यह टॉप पर थी। लिस्ट में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' और कमल हासन स्टारर 'विक्रम' शामिल हैं। दोनों से पीवीआर सिनेमाज से क्रमशः लगभग 47.4 करोड़ और 26.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
अब अगर 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'KGF Chapter 2' की तुलना करें तो दोनों का निर्माण क्रमशः 250-300 करोड़ और 100 करोड़ रुपए में हुआ था। अक्षय कुमार स्टारर और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली 'सम्राट पृथ्वीराज' ने बॉक्स ऑफिस लगभग 66 करोड़ रुपए की कमाई की और फ्लॉप साबित हुई।
'KGF Chapter 2' ने दुनियाभर में लगभग 1290 करोड़ रुपए कमाए। अकेले भारत में फिल्म का कलेक्शन 856 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा तो वहीं फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने करीब 434.62 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
14 अप्रैल 2022 को रिलीज इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, अच्युत कुमार, प्रकाश राज और मालविका अविनाश समेत कई एक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
और पढ़ें...
फ्लिपकार्ट पर सुशांत सिंह राजपूत का ऐसा अपमान देख भड़के लोग, कर रहे कंपनी के Boycott की मांग
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में? सवाल पर सलमान खान ने दिया यह जवाब
तो क्या टूट गया टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता? 6 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट