- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 12 फ़िल्में, जिनके टिकट सबसे ज्यादा बिके, 'शोले' का रिकॉर्ड 47 साल बाद भी अटूट, 'KGF Chaper 2' टॉप 10 में नहीं
12 फ़िल्में, जिनके टिकट सबसे ज्यादा बिके, 'शोले' का रिकॉर्ड 47 साल बाद भी अटूट, 'KGF Chaper 2' टॉप 10 में नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले सप्ताह रिलीज हुईं दोनों बॉलीवुड फ़िल्में आमिर खान (Aamir khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) और 'अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दर्शकों को बटोरने में असफल रहीं। लगभग 180 करोड़ रुपए में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' तकरीबन 52 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है तो वहीं, करीब 70 करोड़ रुपए में निर्मित 'रक्षा बंधन' लगभग 39 करोड़ रुपए पर सिमट गई। लेकिन अगर भारतीय फिल्मों का इतिहास देखें तो कई ऐसी फ़िल्में आई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर टिकट बिक्री में रिकॉर्ड कायम किए हैं। एक फिल्म तो ऐसी है, जिसका रिकॉर्ड 47 साल बाद भी कोई भारतीय फिल्म नहीं तोड़ पाई है। आइए नज़र डालते हैं ऐसी ही 12 इंडियन फिल्मों पर, जिनके सबसे ज्यादा टिकट बिके....

1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' अब तक की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म है, जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन , संजीव कुमार और अमजद खान स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे।
प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया था।
महबूब खान के डायरेक्शन में बनी 'मदर इंडिया' के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ से ज्यादाटिकट बिके थे। सुनील दत्त, राजेन्द्र कुमार और नरगिस स्टारर यह फिल्म 1957 में रिलीज हुई थी।
दिलीप कुमार और मधुबाला स्टारर रोमांटिक हिस्टोरिकल ड्रामा 'मुग़ल-ए-आजम' के 10 करोड़ से ज्यादा टिकट बॉक्स ऑफिस पर बिके थे। के. आसिफ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी।
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान और माधुरी दीक्षित को लेकर 'हम आपके हैं कौन' बनाई, जो 1994 में रिलीज हुई और फैमिली एंटरटेनर होने की वजह से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 7.4 करोड़ टिकट बिके थे।
अमिताभ बच्चन, कादर खान, ऋषि कपूर, वहीदा रहमान और रति अग्निहोत्री स्टारर 'कुली' 1983 की कल्ट फिल्म मानी जाती है, जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था। उस वक्त इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ टिकट बिके थे।
अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा, राखी और अमजद खान अभिनीत 'मुकद्दार का सिकंदर' के तकरीबन 6.7 करोड़ टिकट बिके थे। 1978 में आई इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था।
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना, परवीन बाबी, नीतू सिंह, शबाना आजमी और प्राण स्टारर 'अमर अकबर एंथोनी' 1977 की मसाला एंटरटेनर थी, जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6.2 करोड़ टिकट बिके थे।
1981 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म 'क्रांति' के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 करोड़ टिकट बिके थे। दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, परवीन बाबी, सारिका, निरूपा रॉय और प्रेम चोपड़ा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार ने किया था और यह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी।
1973 में रिलीज हुई ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया स्टारर 'बॉबी' के उस वक्त लगभग 5.3 करोड़ टिकट बिके थे। फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ चैप्टर 2' इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। यश स्टारर इस फिल्म के लगभग 5 करोड़ टिकट बॉक्स ऑफिस पर बिके थे।
एस. एस. राजामौली के निर्देशन वाली 'RRR' इस साल अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ टिकट बिके।
नोट : सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर। एशियानेट न्यूज हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
और पढ़ें ...
राजू श्रीवास्तव के निधन की ख़बरें देख फूट-फूटकर रोईं पत्नी, बच्चों ने फफकते हुए कही यह बात
46 साल के रणदीप हुड्डा की प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे हैरान, दो शहरों में घर और लग्जरी कारों के मालिक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।