- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जब आमने-सामने बैठे थे जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर तो हुए थे कुछ ऐसे खुलासे
जब आमने-सामने बैठे थे जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर तो हुए थे कुछ ऐसे खुलासे
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपए के इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही मे आई रिपोर्ट्स के अनुसार, ED जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाने की तैयारी में है। यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट बुधवार 17 अगस्त को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई है। वहीं दूसरी तरफ इस खबर के सामने आने के बाद जैकलीन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा- मैं सारी अच्छी चीजें पाने के लायक हूं। बता दें कि ईडी ने मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए पिछले साल चंद्रशेखर और जैकलीन को साथ में बैठाकर पूछताछ की थी। उस पूछताछ में क्या खुलासे हुए थे वो हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं...
| Published : Aug 18 2022, 11:13 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पहला सवाल: ईडी ने सबसे पहले दोनों से अपना परिचय देने को कहा जिस पर चंद्रशेखर और जैकलीन ने अपना अपना नाम बताया था।
दूसरा सवाल: ईडी को दोनों से दूसरा सवाल था कि दोनों एक-दूसरे को कैसे जानते थे? इस पर, जैकलीन ने कहा कि वे फरवरी 2021 से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन पिछले साल अगस्त के बाद उन्होंने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दी। चंद्रशेखर ने भी जैकलीन के इस जवाब की पुष्टि की। अभिनेत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि वह जून 2021 में चेन्नई में दो बार चंद्रशेखर से मिली भी थीं।
तीसरा सवाल: ईडी ने तीसरा सवाल चंद्रशेखर से पूछा कि उन्होंने जैकलीन को अपना परिचय क्या दिया? इसके जवाब में चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने जैकलीन से कहा कि वह शेखर हैं। वहीं जैकलीन ने अपने जवाब में कहा कि चंद्रशेखर उनसे सन टीवी के मालिक शेखर रत्न वेला के रूप में मिले थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह दिवंगत नेता जयललिता के भतीजे हैं।
चौथा सवाल: ईडी ने दोनों से चौथा सवाल पूछा कि उन्होंने पहली बार कब बात की? इस पर जैकलीन ने कहा कि दोनों के बीच जनवरी 2021 के लास्ट वीक में पहली बार बात हुई थी। हालांकि, इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने दिसंबर 2020 में जैकलीन से पहली बार संपर्क किया था।
पांचवा सवाल: ईडी ने चंद्रशेखर से पूछा कि क्या उन्होंने जैकलीन की बहन गेराल्डिन फर्नांडीज के लिए बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है? इस सवाल के जवाब में जहां जैकलीन ने ऐसा कुछ भी होने से साफ इंकार कर दिया वहीं चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें याद नहीं है। इसके साथ ही ईडी ने चंद्रशेखर से पूछा कि क्या उसने अमेरिका में गेराल्डिन फर्नांडीज के बैंक खाते में पैसे भेजे हैं? चंद्रशेखर ने इसके जवाब में भी यही कहा कि उन्हें ऐसा कुछ याद नहीं। जबकि जैकलीन ने जवाब दिया कि उन्होंने 150,000 डॉलर भेजे थे।
छठवां सवाल: ईडी ने चंद्रशेखर से पूछा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जैकलीन के भाई के बैंक खाते में कितना पैसा भेजा? इस पर भी, चंद्रशेखर ने कहा कि वह कुछ नहीं जानते और कुछ भी याद नहीं है, जबकि जैकलीन ने कहा कि उसने उसके भाई के खाते में 15 लाख रुपये भेजे थे।
सातवां सवाल: ईडी ने पूछा कि दोनों किस जरिए से एक-दूसरे से बात करते थे? इस पर जैकलीन ने कहा कि वे व्हाट्सएप पर एक दूसरे से बात करते थे, जिसकी पुष्टि चंद्रशेखर ने की।
आठवां सवाल: इस बार ईडी ने पूछा कि क्या दोनों के बीच किसी महंगे तोहफे का आदान-प्रदान हुआ? तो जैकलीन ने कहा कि सुकेश ने मुझे 4 महंगे बैग, 2 महंगे जूते, गुच्ची के 2 आउटफिट, परफ्यूम, 4 बिल्लियां, एक मिनी कूपर, 2 हीरे के झुमके, एक बहुरंगी हीरे का ब्रेसलेट गिफ्ट में दिए थे। वहीं सुकेश इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें कुछ याद नहीं है। अगले सवाल में ईडी ने चंद्रशेखर से पूछा कि क्या उन्होंने जैकलीन की ओर से अद्वैत कला को 15 लाख रुपये नकद दिए? इसके जवाब में जैकलीन और चंद्रशेखर दोनों ने ही हां में जवाब दिया था।
और पढ़ें...
कपिल शर्मा की दादी ने बताई शो से अलग होने की वजह, बोले- 'मुझे खुद मजा नहीं आ रहा था'
भरी महफिल में इतनी बड़ी गलती कर गईं तापसी पन्नू, वहीं तमन्ना ने जीत लिया सबका दिल