- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शादीशुदा महेश भूपति की इस बात पर फिदा हो गई थीं लारा दत्ता, 10 साल पहले की शादी अब हैं 1 बेटी की मां
शादीशुदा महेश भूपति की इस बात पर फिदा हो गई थीं लारा दत्ता, 10 साल पहले की शादी अब हैं 1 बेटी की मां
मुंबई। मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) 43 साल की हो गई हैं। 16 अप्रैल, 1978 को गाजियाबाद में पैदा हुईं लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्म 'अंदाज' से बॉलीवुड में कदम रखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया। लारा ने साल 2011 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की। महेश से शादी करने के बाद लारा दत्ता अपना सारा समय परिवार का ध्यान रखने में बिता रही हैं। वो आखिरी बार फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में नजर आई थीं।

महेश भूपति ने पहली बार लारा को साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद देखा था और तभी वो उन्हें भा गई थीं। इसके बाद इन दोनों की मुलाकात महेश भूपति की एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संबंध में बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। जिसमें लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था।
महेश भूपति ने लारा दत्ता को अमेरिका में एक कैंडल लाइट डिनर के दौरान अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। इस अंगूठी को महेश ने खासतौर पर खुद ही लारा के लिए डिजाइन करवाया था। उस समय महेश यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे।
हालांकि दोनों ने जब तक सगाई नहीं कर ली तक मीडिया के पूछने पर अक्सर यह दोनों एक-दूजे को अपना सिर्फ दोस्त बताते थे। अपने शांत और हंसमुख स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले महेश भूपति का मैच देखने पहुंची लारा दत्ता उनकी सादगी पर फिदा हो गई थीं।
इसके बाद वो अक्सर उनके हर मैच में देखी जाने लगी थीं। लारा महेश भूपति के स्पष्टवादी और ईमानदारी की भी कायल हैं। लारा और महेश भूपति ने सितंबर, 2010 में सगाई की थी। इसके बाद अगले साल 16 फरवरी, 2011 को दोनों ने मुंबई में एक सादे समारोह में शादी कर ली। शादी के 6 महीने बाद लारा ने अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं।
20 जनवरी, 2012 को लारा दत्ता मां बनीं और उन्होंने बेटी सायरा को जन्म दिया। लारा दत्ता की बेटी अब 9 साल की हो चुकी है। बता दें कि लारा दत्ता से शादी करने से पहले महेश भूपति ने श्वेता जयशंकर से शादी की थी।
करीब 7 साल तक महेश और श्वेता की शादी चली और आखिरकार 2010 में इनका तलाक हो गया। वहीं, एक्ट्रेस लारा दत्ता का नाम महेश भूपति से पहले केली दोरजी, टाइगर वुड्स, डीनो मारिया और बेसबॉल प्लेयर डेरेक जेटर से जुड़ चुका है।
लारा दत्ता की डेटिंग लाइफ शुरू हुई भूटानी एक्टर केली दोरजी के साथ। लारा ने केली दोरजी को 9 साल तक डेट किया। हालांकि इतने वक्त साथ में रहने के बाद भी दोनों की राहें जुदा हो गईं।
लारा दत्ता के करियर की बात करें तो उन्होंने अंदाज, खाकी, मस्ती, बर्दाश्त, इंसान, ऐलान, जुर्म, काल, नो एंट्री, भागमभाग, झूम बराबर झूम, पार्टनर, बिल्लू, ब्लू, हाउसफुल, डॉन 2, डेविड, सिंह इज ब्लिंग, अजहर और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगी।
बेटी सायरा के साथ लारा दत्ता।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।