- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर ऐसा क्या था उस फिल्म में जिसे माधुरी दीक्षित को करने से सभी ने किया था मना, फिर हुआ था ये
आखिर ऐसा क्या था उस फिल्म में जिसे माधुरी दीक्षित को करने से सभी ने किया था मना, फिर हुआ था ये
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से नाकार गया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माधुरी को पहचान मिली फिल्म तेजाब से। और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इतना ही नहीं जब उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म मृत्युदंड ऑफर हुई थी तो कई लोगों ने उन्हें ये फिल्म करने से मना किया, लेकिन उन्होंने ये फिल्म की थी।
1990-1997 का दौर माधुरी के लिए बहुत अच्छा था। अकेले 1990 में ही माधुरी 9 फिल्मों में नजर आईं। जो बहुत ज्यादा हिट तो नहीं हुईं, लेकिन राकेश रोशन की किशन कन्हैया ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी।
माधुरी को अपना पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड फिल्म दिल के लिए मिला जिसमें वो आमिर खान के अपोजिट थीं। ये फिल्म 1990 की सबसे ज्यादा बड़ी हिट थी।
90 के दशक में माधुरी ने इंडस्ट्री के तमाम बड़े निर्माता-निर्देशक के साथ काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
यूं तो माधुरी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की मगर एक फिल्म ऐसी थी जिसके बाद से उनके करियर ने एक अलग ही मोड़ ले लिया था और उस फिल्म का नाम है 'मृत्युदंड'।
माधुरी को एक दमदार एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित करने वाली फिल्म 'मृत्युदंड' 1997 में रिलीज हुई थी। माधुरी के साथ इस फिल्म में शबाना आजमी और शिल्पा शिरोड़कर जैसे एक्ट्रेसेस थी।
जब माधुरी ने फिल्म 'मृत्युदंड' साइन की थी तब उन्हें कई लोगों ने इस फिल्म को ना करने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि माधुरी इस तरह की ऑफबीट फिल्मों के लिए नहीं बल्कि मसाला फिल्मों के लिए बनी हैं। सबके मना करने के बाद भी माधुरी ने इस चैलेंज को लिया और वो कर दिखाया कि सब हैरान रह गए।
माधुरी एक मल्टी-टैलेंटिड एक्ट्रेस हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए उनको 2.7 करोड़ रुपए फीस दी गई थी। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे।
माधुरी ने दिल, देवदास, दिल तो पागल है, बेटा, तेजाब, साजन, पुकार, कोयला, अंजाम, राजा, टोलट धमाल, कलंक, राम लखन, लज्जा, परिंदा, दयावान, आरजू जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिलहाल, कोरोना काल में वे अपनी फैमिली के साथ घर पर ही वक्त बिता रही है।
पति डॉ. श्रीराम नेने और बेटों के साथ माधुरी दीक्षित।