- Home
- Entertianment
- Bollywood
- एक ऐसी हकीकत जिससे अब भी खौफ खाती हैं माधुरी दीक्षित, नहीं चाहतीं कभी भी सामने आए सच्चाई
एक ऐसी हकीकत जिससे अब भी खौफ खाती हैं माधुरी दीक्षित, नहीं चाहतीं कभी भी सामने आए सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
सूत्रों के मुताबिक, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर से जुड़ा यह सीन फिल्म 'संजू' में पहले फिल्माया गया था। लेकिन बाद में उस हिस्से को फिल्म से हटा दिया गया था। दरअसल, माधुरी की जिंदगी काफी खुशहाल है। ऐसे में वो नहीं चाहती थीं कि उनके अतीत की परछाईं गलती से भी उनके खुशहाल जीवन पर पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'संजू' में एक सीन था, जिसमें संजय गिरफ्तार होने के बाद एक एक्ट्रेस को फोन करते हैं, लेकिन कॉल उस एक्ट्रेस की मम्मी उठाती हैं। वो कहती हैं कि एक्ट्रेस अब उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। कहा जाता है कि यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित ही थीं।
यह बात तब की है, जब संजय दत्त 1993 में हुए मुंबई बम हमले के मामले में गिरफ्तार हुए थे। उस वक्त पुलिस ने उन्हें एक फोन करने की इजाजत दी थी और संजय दत्त ने यह फोन माधुरी दीक्षित को ही किया था।
कहा जाता है कि संजय दत्त उस वक्त 16 महीने तक जेल में रहे, लेकिन माधुरी एक बार भी उनसे मिलने जेल नहीं गईं। यहीं से दोनों के रिश्ते में दूरी आने लगी। संजय दत्त के जेल से बाहर आने के बाद भी माधुरी उनसे मिलने नहीं गईं। इसके बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ लिया था।
इसके बाद माधुरी से संजय दत्त को लेकर जब भी सवाल हुए तो वे हमेशा चुप ही रहीं। उन्होंने कभी किसी के सामने नहीं कहा कि उनका संजय दत्त से किसी भी तरह का कोई रिश्ता है।
कुछ सालों बाद 1999 में माधुरी ने अमेरिका के कार्डियो सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली और कुछ सालों के लिए अमेरिका चली गईं।
हालांकि अब वक्त काफी बदल चुका है। माधुरी दीक्षित जहां डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं, वहीं संजय दत्त भी मान्यता से शादी कर जुडवां बच्चों शाहरान और इकरा के पिता हैं।
कहा जाता है कि 1991 में आई फिल्म 'साजन' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित में नजदीकियां बढ़ी थीं। फिल्म में रोमांस करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। साजन की शूटिंग के दौरान संजय दत्त जहां शादीशुदा थे, वहीं माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार कलंक में नजर आई थीं। उन्होंने दयावान, तेजाब, राम लखन, त्रिदेव, किशन कन्हैया, दिल, थानेदार, साजन, बेटा, खलनायक, अंजाम, हम आपके हैं कौन, राजा, कोयला, दिल तो पागल है, देवदास, डेढ़ इश्किया, गुलाब गैंग और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया है।