- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 16 साल का हुआ माधुरी का छोटा बेटा, उखड़े-उखड़े दिखे रियान तो एक्ट्रेस ने लाडले के लिए कही ये बात
16 साल का हुआ माधुरी का छोटा बेटा, उखड़े-उखड़े दिखे रियान तो एक्ट्रेस ने लाडले के लिए कही ये बात
मुंबई। बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का छोटा बेटा रियान 16 साल का हो गया है। माधुरी ने अपने छोटे बेटे रियान के 16वें जन्मदिन पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में माधुरी यलो टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल लगा रखा है। वहीं इस फोटो में रियान कुछ उखड़े-उखड़े से नजर आए। फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा- तुम मेरा दिल खुशियों और गर्व से भर देते हो। तुम्हें 16 साल पूरे होने की बधाई और ढेर सारा प्यार। इसके अलावा माधुरी ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो छोटे बेटे रियान को गोद में लिए मुस्कुरा रही हैं। वहीं बड़ा बेटा अरिन भी मां के पास है।
- FB
- TW
- Linkdin
इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो छोटे बेटे रियान को गोद में लिए मुस्कुरा रही हैं। वहीं बड़ा बेटा अरिन भी मां के पास खड़ा दिख रहा है। माधुरी के दोनों बेटों का बर्थडे मार्च में ही आता है।
बता दें कि माधुरी के बड़े बेटे अरिन जल्द ही 18 साल के हो जाएंगे। अरिन का जन्म भी मार्च में हुआ है। 17 साल के अरिन हूबहू अपने पापा श्रीराम नेने की कार्बन कॉपी लगते हैं। हाइट, पर्सनैलिटी के साथ ही उनके नैन-नक्श भी पापा से काफी मिलते-जुलते हैं।
माधुरी दीक्षित का छोटा बेटा रियान फिलहाल मुंबई के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढाई कर रहा है। रियान को अपनी मॉम की तरह ही डांस करना काफी पसंद है। माधुरी अपने दोनों बच्चों को एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में बिजी रखती हैं।
माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। नेने भी मराठी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं। हालांकि 2011 में वो फैमिली के साथ इंडिया लौट आईं।
22 साल पहले हुई माधुरी की शादी में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो, श्रीदेवी, उनके पति बोनी कपूर, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, नम्रता शिरोड़कर और मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
शादी के 4 साल बाद यानी 2003 में माधुरी ने बड़े बेटे अरिन को जन्म दिया। अरिन के जन्म के दो साल बाद 2005 में उन्होंने छोटे बेटे रियान को जन्म दिया।
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘अबोध’ से अपने करियर का आगाज किया। भले ही माधुरी ने 80 के दशक में अपने करियर का आगाज किया हो, लेकिन उनको पहली बड़ी कामयाबी 8 साल के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेजाब’ के जरिए मिली। इस सफलता के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।
माधुरी दीक्षित को सिर्फ तीन साल की उम्र में ही डांस सीखने की इच्छा जागी। उन्होंने कथक कला की प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिसके बाद वो एक ट्रेंड प्रोफेशनल कथक डांसर बनीं। बता दें कि माधुरी दीक्षित अपने शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में किस्मत उन्हें बॉलीवुड की तरफ खींच लाई और वो एक कामयाब स्टार बन गईं।
माधुरी दीक्षित ने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘दिल’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘दिल तो पागल है’, ‘मृत्युदंड’ और ‘देवदास’ जैसी यादगार फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।