- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 31 सालों में इतनी बदल गई 'मैंने प्यार किया' की स्टारकास्ट, कोई फिल्मों से दूर तो कोई अब इस दुनिया में नहीं
31 सालों में इतनी बदल गई 'मैंने प्यार किया' की स्टारकास्ट, कोई फिल्मों से दूर तो कोई अब इस दुनिया में नहीं
मुंबई। आज ही के दिन (29 दिसंबर) रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की पहली फिल्म (बतौर लीड एक्टर) मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) को 31 साल पूरे हो चुके हैं। 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म में काम कर चुके सलमान खान बीते 31 सालों में जहां नई बुलंदियों पर है, वहीं फिल्म में काम करने वाले कुछ लोग अब गुमनाम हैं। इतना ही नहीं, कई लोग जहां फिल्मों से दूर हैं, वहीं कुछ तो अब इस दुनिया को ही अलविदा कह चुके हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आखिर अब कहां और किस हाल में है फिल्म 'मैंने प्यार किया' की स्टारकास्ट।
- FB
- TW
- Linkdin
भाग्यश्री
किरदार - सुमन श्रेष्ठ
भाग्यश्री अब फिल्मों में बेहद कम ही नजर आती हैं। हालांकि अगले साल वो फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसमें कंगना रनोट जयललिता का किरदार निभा रही हैं।
आलोक नाथ
किरदार - करन श्रेष्ठ (सुमन के पिता)
आलोक नाथ आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आए थे। टीवी शो तारा की प्रोड्यूसर विनता नंदा ने उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों से हटा दिया गया था।
दिलीप जोशी
किरदार - रामू
दिलीज जोशी इन दिनों मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठा लाल का किरदार निभा रहे हैं।
सलमान खान
किरदार - प्रेम चौधरी
सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'दबंग 3' में नजर आए थे। उनकी फिल्में राधे, किक 2 और कभी ईद कभी दिवाली अगले साल रिलीज होंगी। सलमान इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं।
हरीश पटेल
किरदार - रहीम चाचा
हरीश पटेल को आखिरी बार 2011 में फिल्म पापी : एक सत्यकथा में देखा गया था। वो लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं।
लक्ष्मीकांत बर्डे
किरदार - मनोहर
सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके लक्ष्मीकांत बर्डे ने अपने कॉमिक अंदाज से सबको खूब हंसाया था। हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। 2004 में किडनी फेल होने के चलते उनका निधन हो गया था।
राजीव वर्मा
किरदार - किशन कुमार चौधरी (प्रेम के पिता)
राजीव वर्मा भी अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। वो आखिरी बार 2011 में रिलीज हुई फिल्म आरक्षण में नजर आए थे।
रीमा लागू
किरदार - कौशल्या (प्रेम की मां)
रीमा लागू आखिरी बार 2017 में टीवी सीरियल नामकरण में दयावंती मेहता के रोल में नजर आई थीं। 18 मई, 2017 को 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
मोहनीश बहल
किरदार - जीवन साहनी
मोहनीश बहल को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म पानीपत में देखा गया था। इसके अलावा वो टीवी सीरियल संजीवनी में भी काम कर चुके हैं।
दीप ढिल्लन
किरदार - लाल मियां (ट्रक ड्राइवर)
दीप ढिल्लन आखिरी बार 2014 में आई पंजाबी फिल्म फतेह में नजर आए थे। दीप लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं।