- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मीना कुमारी ने 18 की उम्र में 3 बच्चों के पिता से की शादी, फिर 38 साल में छोड़ दी दुनिया
मीना कुमारी ने 18 की उम्र में 3 बच्चों के पिता से की शादी, फिर 38 साल में छोड़ दी दुनिया
- FB
- TW
- Linkdin
मीना कुमारी बहुत कम उम्र में फिल्मों में आ गई थीं, तमाशा मूवी की शूटिंग के दौरान दादा मुनि यानि अशोक कुमार ने फिल्म मेकर कमल अमरोही से उनका परिचय करवाया था। इसके बाद कमाल ने मीना कुमारी को अपनी मूवी अनारकली के लिए साइन किया था।
कॉन्ट्रैक्ट साइन के महज़ 5 दिन बाद 21 मई 1951 को मीना कुमारी एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसमें उनकी एक अंगुली बुरी तरह से कुचल गई थी। उस समय मेडीकल साइंस इतना एडवांस नहीं था, मीना कुमारी की वह अंगुली खराब हो चुकी थी। इस वजह से वह कैमरा ऑन होते ही दुपट्टे या साड़ी के पल्ले से वह अंगुली छिपा लेती थीं।
इस एक्सीडेंट के बाद मीना कुमारी कई महीनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहीं, इस दौरान कमल अमरोही अक्सर उनसे मिलने अस्पताल पहुंचते थे।
मीना कुमारी की केयर करते करते कमाल अमरोही उनसे इमोशनल अटैच हो गए थे, इसके बाद 14 फरवरी 1952 को केवल 18 साल की मीना कुमारी ने अपने से तकरीबन दुगनी उम्र वाले कमल अमरोही से गंधर्व विवाह कर लिया था, उस समय वे विवाहित थे, तीन बच्चों के पिता भी थे।
हालांकि ये शादी लंबे समय तक नहीं चली, साल 1964 में मीना कुमारी और कमल अमरोही के रिश्ते में दरार आ गई, दोनों ने तलाक तो नहीं लिया, लेकिन वे अलग रहने लगे थे ।
मीना कुमारी ने कमाल अमरोही का नाम लिया, इसके बाद वो कोमा में चली गईं थी, कुछ दिनों के बाद उनकी मौत हो गई, मीना बीमार चल रही थी, लेकिन उन्होंने 'पाकीजा' की शूटिंग जारी रखी थी। इस मूवी के रिलीज़ के कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी।
मीना कुमारी अपनी समकालीन एक्ट्रेस में सबसे बेहतरीन थी। उनका असली नाम 'महजबी बानो' था। फिल्मों में बेहतरीन इमोशनल सीन के अलावा उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीता था, इस वजह से उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहा गया।