- Home
- Entertianment
- Bollywood
- PHOTOS : मिलिए सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी करिश्मा से, रह चुकी हैं ननद की फैशन कंसल्टेंट
PHOTOS : मिलिए सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी करिश्मा से, रह चुकी हैं ननद की फैशन कंसल्टेंट
- FB
- TW
- Linkdin
करिश्मा नायडू साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। हालांकि अब वो जिस तरह से पंजाबी फैमिली में रच-बस गई हैं, उन्हें देख कोई कह नहीं सकता है कि उनकी इंटरकास्ट मैरिज है।
सनी लियोनी अपनी भाभी करिश्मा नायडू के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों की साथ में कई फोटो सोशल मीडिया पर मिल जाएंगी। सनी की भाभी करिश्मा पेशे से फैशन कंसल्टेंट हैं।
इसके साथ करिश्मा रियल स्टेट एजेंट भी हैं। उनका एक अलग से @fashionwithkay नाम का इंस्टाग्राम पेज भी है, जहां वो अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। करिशमा ने संदीप से शादी करने से पहले सनी के लिए भी फैशन कंसल्टेंट का काम किया है।
अपनी शादी से पहले और शादी के कुछ समय बाद तक करिश्मा नायडू ने कई फेमस टीवी और फिल्म सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है। करिश्मा पार्थ समथान, साकिब सलीम, तुषार कपूर और खुद अपनी ननद सनी लियोनी की फैशन कंसल्टेंट भी रह चुकी हैं।
बता दें कि सनी और उनके भाई संदीप की बॉन्डिंग भी बेहद अच्छी है। सनी ने अपना नाम भी भाई से ही चुराया है। सनी लियोनी के भाई संदीप के घर का नाम सनी है। जब सनी लियोनी ने पॉर्न इंडस्ट्री में एंट्री ली तो करनजीत को एक नया नाम चाहिए था। उस वक्त उनके दिमाग में सबसे पहला जो नाम आया वो सनी था।
सनी ने अपनी मर्जी से एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी एंट्री हिट रही और उन्होंने सबको पीछे छोड़ टॉप पोजीशन हासिल की। इस सफलता से सनी खूब पैसे कमा रही थीं। साथ में उनके भाई संदीप भी अपनी पॉकेट मनी बहन सनी के जरिए ही निकालने लगे थे।
इस बात का खुलासा सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने फिल्म मोस्टली सनी में किया है। संदीप के मुताबिक, उन्होंने सनी के ऑटोग्राफ से खूब पैसे कमाए। संदीप ने बताया था कि जब वो हॉस्टल में रहते थे तो अपने कमरे में सनी का साइन किया हुआ पोस्टर लगाया था। जब भी कोई सनी का फैन कमरे में आता तो पोस्टर देखकर पैसे ऑफर करने लगता। थोड़ी ना-नुकुर के बाद संदीप वह पोस्टर पैसे लेकर दे दिया करते थे।
सनी लियोनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। तब से अब तक वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सनी लियोनी करीब 16 मिलियन डॉलर (117 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है।
भाभी करिश्मा नायडू वोहरा के साथ सनी लियोनी।