- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu ने इन सवालों का शानदार जवाब देकर जीता ताज
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu ने इन सवालों का शानदार जवाब देकर जीता ताज
- FB
- TW
- Linkdin
क्या था सवाल
इस इवेंट में टॉप-3 कंटेस्टेंट से कई सवाल किए गए। जिनमें से एक सवाल ये था कि, आप दबाव का सामना कर रहीं युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी? जिसके जवाब में हरनाज (Harnaaz Sandhu) ने कहा कि, आज की युवा महिलाएं को अपने ऊपर विश्वास बनाएं रखना चाहिए। क्योंकि इसी के जरिए आप आगे बढ़ सकते हैं, अपनी बातों को सबसे सामने खुलकर रख सकते हैं। अपने जीवन का लीडर बन सकते हैं, और इसके बाद आप पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का दवाब नहीं बना सकता। उन्होंने कहा, 'मुझे अपने आप पर विश्वास है इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं'। उनके इसी जवाब ने सबका दिल जीत लिया और उन्होंने इस ताज को हासिल कर लिया।
अपनी हर कॉस्ट्यूम से किया लोगों को आकर्षित
मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज सिंधू ने समारोह पहने स्विमसूट (Swimsuit) और नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन से हर किसी को प्रभावित किया। हर कोई एक ही बात बोल रहा था कि, वो हर आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।
कौन है हरनाज संधू
आपको बता दें कि, पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू एक मॉडल हैं। जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लिया था। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई का भी खास ध्यान रखा है। उनके खिताब की बात करें तो हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ जीता। इसके बाद मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया। 2019 में वो मिस इंडिया का हिस्सा रही। इसके साथ-साथ उन्होंने दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में भी काम किया।
हरनाज को क्या है पसंद?
हरनाज को अपने दोस्तों के साथ समय बिताना भी काफी पसंद है। इसके अलावा उन्हें योग, डांस, खाना बनाना, घुड़सवारी और शतरंज खेलना भी बेहद पसंद है। हालांकि इन सबमें से सबसे ज्यादा वो स्वमिंग करना पसंद करती हैं। हरनाज़ को खाली समय में राइटिंग करना भी काफी पसंद है।
भारत को दो बार मिल चुका है मिस यूनिवर्स का ताज
भारत ने दो बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई थी। जिसमें से साल 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने इस ताज को जीता था। अब हरनाज ने तीसरी बार मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।