- Home
- Entertainment
- Bollywood
- मोगैम्बो से कात्या और शाकाल तक, जब नाम से ज्यादा अपने फिल्मी कैरेक्टर से पहचाने जाने लगे ये 12 सेलेब्स
मोगैम्बो से कात्या और शाकाल तक, जब नाम से ज्यादा अपने फिल्मी कैरेक्टर से पहचाने जाने लगे ये 12 सेलेब्स
मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो अपने नाम के साथ-साथ फिल्मों में निभाए गए किरदारों की वजह से पहचाने जाते हैं। फिर चाहे 'मिस्टर इंडिया' (Mr.India) में अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया मोगैम्बो का किरदार हो या 'शान' (Shaan) में कुलभूषण खरबंदा का 'शाकाल'। ये किरदार इतने फेमस हुए कि कई बार इन एक्टर्स को लोग उनके असली नाम की जगह इसी नाम से पहचानने और पुकारने लगे। बॉलीवुड में ऐसे कई फिल्मी किरदार हैं, जो आज भी पॉपुलर हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, ऐसे ही 12 फेमस किरदारों के बारे में।

1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में विलेन मोगैम्बो का किरदार बेहद फेमस हुआ था। खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल भी बन सकता है।
अब तक 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन अपना नाम 'विजय' रख चुके हैं। इनमें शहंशाह, अग्निपथ, दीवार, जंजीर, हेराफेरी, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, दो और दो पांच और शान जैसी कई फिल्मों में अपना नाम विजय रखा। यह नाम अमिताभ ने कोलकाता में जॉब के दौरान विजय नाम के एक शख्स से प्रभावित होकर रखा था।
1980 में रिलीज हुई फिल्म 'शान' के किरदार शाकाल को आज भी लोग याद करते हैं। कुलभूषण खरबंदा द्वारा निभाए गए इस कैरेक्टर से ही उन्हें कई बार पहचाना जाता है।
1988 में आई फिल्म तेजाब के विलन किरदार का नाम लोटिया पठान था। 90 के दशक में किरण कुमार द्वारा निभाया गया यह किरदार काफी पॉपुलर हुआ था।
1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक में विलेन के किरदार का नाम कात्या था। डैनी द्वारा निभाया गया यह रोल काफी पॉपुलर हुआ था।
1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' में यह किरदार मीनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया था।
सलमान खान ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपना नाम प्रेम रखा। उनका यह नाम मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में देखने को मिला।
1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल द्वारा निभाया गया किरदार सिमरन काफी पॉपुलर हुआ। यहां तक कि उसके बाद कई लोगों ने अपनी बेटियों के नाम तक सिमरन रखने शुरू कर दिए थे।
शाहरुख खान ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपना नाम राज रखा। इनमें रब ने बना दी जोड़ी, चलते चलते, मोहब्बतें, बादशाह, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और राजू बन गया जेंटलमैन जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
1989 में रिलीज हुई फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी द्वारा निभाया गया किरदार चांदनी काफी पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म के गाने आज भी खूब सुने जाते हैं।
1994 में आई फिल्म राजाबाबू में शक्ति कपूर द्वारा निभाया गया किरदार नंदू काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म का एक डायलॉग 'नंदू सबका बंदू' भी काफी पॉपुलर हुआ था।
2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर : एक प्रेमकथा' में सनी देओल द्वारा निभाया गया किरदार तारा सिंह काफी फेमस हुआ। फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।