- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं भूल पाए थे गोविंदा, करते थे एकतरफा प्यार : PHOTOS
शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस को नहीं भूल पाए थे गोविंदा, करते थे एकतरफा प्यार : PHOTOS
मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम 51 साल की हो गई हैं। 9 नवंबर, 1968 को हांगकांग में जन्मी नीलम फिल्मों के साथ ही अपने लव अफेयर्स की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहीं। नीलम ने 1986 में आई फिल्म 'लव 86' में गोविंदा के साथ काम किया। कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते-करते गोविंदा को नीलम से प्यार हो गया और वो नीलम से शादी करना चाहते थे। हालांकि, गोविंदा की मां चाहती थीं कि वे डायरेक्टर आनंद सिंह की साली यानी सुनीता (वर्तमान में गोविंदा की वाइफ हैं) से शादी करें। चूंकि गोविंदा कभी मां की बात नहीं टालते थे, इसलिए उन्होंने नीलम को छोड़ सुनीता से शादी कर ली।
16

नीलम को पहली बार व्हाइट शॉर्ट्स में देखते ही दिल दे बैठे थे गोविंदा : प्रोड्यूसर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में गोविंदा ने नीलम को पहली बार देखा था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, ''उस वक्त नीलम ने व्हाइट कलर की शॉर्ट्स पहन रखी थीं। उनके लंबे बाल देखकर ऐसा लगा जैसे वो कोई परी हों। मैं सेट पर उन्हें जोक्स सुनाकर खूब हंसाता था। हम मिलने लगे और धीरे-धीरे मैं नीलम को पसंद करने लगा। उनके प्रति मेरा झुकाव भी बढ़ने लगा। वो एक ऐसी लेडी थीं, जिन्हें प्यार किए बिना कोई नहीं रह सकता था। मैं उन्हें चाहने लगा था।"
26
नीलम को एकतरफा प्यार करते थे गोविंदा : गोविंदा नीलम से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन नीलम की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं था। हालांकि, गोविंदा ने भी कभी नीलम के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। बावजूद इसके वे उन्हें चाहते थे, उन्हें ही अपने लिए परफेक्ट मानते थे। साथ ही उन्हें ये भी लगता था कि नीलम के लिए शायद ही दुनिया में उनसे बेहतर कोई और है।
36
जब गोविंदा ने नीलम से छुपाई शादी की बात : गोविंदा मां (निर्मला देवी) की बात कभी नहीं टालते थे। उनकी मां चाहती थीं कि वे सुनीता से शादी करें। मां की बात मानते हुए गोविंदा ने मार्च 1987 में सुनीता से शादी की। लेकिन उन्होंने नीलम से अपनी शादी की बात छुपाकर रखी। ऐसा इसलिए कि वे नीलम के साथ फिल्मों में अपनी हिट जोड़ी तोड़ना नहीं चाहते थे। हालांकि, अपनी इस हरकत पर उन्हें अफसोस भी हुआ था। उन्हें बाद में लगा कि नीलम से उन्हें खुद की शादी की बात नहीं छुपानी चाहिए थी।
46
शादी के बाद भी नीलम को नहीं भूल पाए थे गोविंदा : गोविंदा ने मां के कहने पर 1987 में सुनीता से शादी तो कर ली लेकिन वो नीलम को भुला नहीं पाए थे। गोविंदा ने 1990 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अपनी शादी के बाद भी वे नीलम को भूले नहीं थे। उन्होंने नीलम के साथ कई फिल्में कीं। वे चाहते थे कि नीलम सिर्फ उनके साथ ही स्क्रीन शेयर करें।
56
नीलम की फिल्म कई बार देखी गोविंदा ने... बता दें कि फिल्म 'इल्जाम' (1986) गोविंद की पहली रिलीज फिल्म थी, जिसमें नीलम उनकी को-स्टार थीं। जब गोविंदा पहली बार नीलम से मिले थे, तो उनकी सादगी पर इतने फिदा हो गए थे कि उन्होंने उनकी पहली फिल्म 'जवानी' (1984) कई बार देखी।
66
इन फिल्मों में साथ दिखे गोविंदा-नीलम... बता दें कि गोविंदा और नीलम ने फिल्म 'लव 86' (1986), 'खुदगर्ज' (1987), 'सिंदूर' (1987), 'हत्या' (1988), 'घराना' (1989), 'दोस्त गरीबों का' (1989), 'दो कैदी' (1989), 'फर्ज की जंग' (1989), 'बिल्लू बादशाह' (1989), 'ताकतवर' (1989), 'जोरदार' (1996) में साथ काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos