- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इंडियन आइडल के सेट पर फिर से सजा नेहा कक्कड़ की शादी का मंडप, पति ने कही पत्नी के लिए ये बात
इंडियन आइडल के सेट पर फिर से सजा नेहा कक्कड़ की शादी का मंडप, पति ने कही पत्नी के लिए ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
इस एपिसोड में रोहनप्रीत ने वाइफ नेहा कक्कड को भी इमोशनल कर दिया था। उन्होंने इस दौरान पत्नी नेहा की तारीफ करते हुए कहा था कि वो जो भी छूती हैं सब सोना बन जाता है। उन्होंने उनकी लाइफ को खुशहाल बना दिया। इतना ही नहीं रोहन ने ये भी कहा कि 'नेहा की वजह से ही आज उनकी लाइफ अच्छी हो पाई है। उन्होंने उनकी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है।'
रोहन ने कहा कि 'उन्हें और उनके परिवार को नेहा के अचीवमेंट्स पर गर्व हैं। उन्होंने बहुत मेहनत की है और आज अगर वो भी 'इंडियन आइडल' जैसे बड़े मंच पर खड़े हैं तो सिर्फ नेहा की वजह से।'
इतना ही नहीं शो में रोहनप्रीत और नेहा ने खूब मस्ती की। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि इस दौरान नेहा ने आंखों पर पट्टी बांधकर रोहनप्रीत को साड़ी भी पहनाई और फिर खूब डांस किया।
बहरहाल, अगर नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात की बात की जाए तो दोनों 'नेहू दा व्याह' के शूट के दौरान मिले थे। टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में रोहनप्रीत ने अपनी लव स्टोरी भी शेयर की और बताया कि 'वो चंडीगढ़ में वह एक शूट पर शीशे में देखकर अपनी पगड़ी बांध रहे थे कि तभी मैनेजमेंट से उन्हें एक गाने के लिए कॉल आया।'
रोहनप्रीत को बताया गया कि गाना नेहा कक्कड़ का है। रोहन ने उस गाने के लिए हां कर दी और जब उस सॉन्ग के सेट पर उनकी मुलाकात पहली बार हुई वो उन्हें देखते ही रह गए। बस फिर बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
इनकी बातें लॉकडाउन में बढ़ीं, वो एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने लगे। अगर ना मिल पाए तो फोन पर ही एक-दूसरे के लिए टाइम निकाला। बाद में दोनों धूम-धाम से 24 अक्टूबर को शादी कर ली।
कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच हुई तमाम शादियों में नेहा और रोहन की शादी को सबसे बड़ी माना गया। दिल्ली में व्याह के बाद दोनों ने चंडीगढ़ में रिसेप्शन भी दिया था।