- Home
- Entertainment
- Bollywood
- लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद मनाई पहली लोहड़ी, पति संग दिखी रोमांटिक
लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद मनाई पहली लोहड़ी, पति संग दिखी रोमांटिक
मुंबई. देशभर में लोहड़ी (lohri) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, कोरोना की वजह से त्योहार की रंगत जरूर फीकी दिखी लेकिन फिर भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लोहड़ी का त्योहार मनाया। कई सेलेब्स ने फैन्स को शुभकामनाएं भी दी। बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakka) ने भी लोहड़ी मनाई। शादी के बाद उनकी यह पहली लोहड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की है। फोटोज में नेहा पति रोहनप्रित सिंह (rohanpreet singh) के साथ नजर आ रही है। लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इतना ही नहीं वे पति के साथ रोमांटिक भी नजर आई।

शेयर की फोटोज में नेहा ग्रीन कलर के टॉप में नजर आ रही हैं, तो वहीं, रोहनप्रीत सिंह ब्लैक कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं। फोटोज शेयर कर नेहा ने लिखा- आज है नेहूप्रीत की पहली लोहड़ी, हैप्पी लोहड़ी हसबैंड।
नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी फ्रेंड्स के साथ भांगड़ा करती नजर आ रही है। डांस करते हुए नेहा बेहद खुश नजर आ रही है।
लोहड़ी के जश्न के दौरान नेहा पति रोहनप्रीत को छोड़कर अपनी गर्लगैंग के साथ मस्ती करती भी नजर आईं।
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने अक्टूबर में दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी। उनकी शादी से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
कपल ने अपनी शादी का एक ग्रैंड रिसेप्शन चंडीगढ़ में दिया था। इस रिसेप्शन में फैमिली और फ्रेंड्स खासतौर पर शामिल हुए थे।
नेहा ने जहां अपनी आवाज और गाने के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई तो वहीं रोहनप्रीत ने भी अपने सिंगिंग के टैलेंट के जरिए लोगों का दिल जीता है। कपल का हाल ही में एक गाने नेहू दा व्याह.. में भी रिलीज हुआ था।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नेहा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- उनकी और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी और शादी में लॉकडाउन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। वह अपने कमरे में बेकार ही बैठी थीं कि उन्हें अचानक से एक गाना लिखने का ख्याल आया। गाना लिखने में उनके भाई-बहन सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी मदद की।
उन्होंने बताया कि अगर लॉकडाउन न होता और वह बेकार न बैठती और न ही गाना लिखने के बारे में सोचती और इस गाने के वीडियो शूट में उन्हें रोहनप्रीत नहीं मिल पाते।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।