- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भाई की मौत से 14 दिन पहले दादी को खो चुकीं निक्की तंबोली का परिवार सदमे में, छलक उठा एक्ट्रेस का दर्द
भाई की मौत से 14 दिन पहले दादी को खो चुकीं निक्की तंबोली का परिवार सदमे में, छलक उठा एक्ट्रेस का दर्द
- FB
- TW
- Linkdin
निक्की ने पेरेंट्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- डियर गॉड! इन्हें हिम्मत दें। उम्मीद करती हूं कि मैं आप दोनों को प्राउड फील कराऊंगी। कोशिश करूंगी कि यह मुस्कान आप दोनों के चेहरे पर बनाए रखूं।
निक्की ने आगे लिखा- मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं कि मेरे पिता पर इस वक्त क्या गुजर रही होगी। वो गहरे सदमे में हैं क्योंकि उन्होंने अपने दो करीबियों को खोया है। 14 दिन पहले पिता ने मां को खो दिया और अब बेटे को। भगवान मेरे माता-पिता को हिम्मत दें और मजबूत बनाएं।
इससे पहले निक्की ने भाई के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने लिखा- हम में से कोई नहीं जानता था कि भगवान आज सुबह तुम्हारा नाम ले लेंगे। हमने तुम्हें बहुत प्यार किया, मौत के बाद भी प्यार करते रहेंगे। हम तुम्हें देख तो नहीं पाएंगे, लेकिन हमें पता है तुम हमेशा हमारे साथ खड़े रहोगे। हमारे परिवार की चेन टूट गई है।
निक्की ने आगे लिखा- जब भगवान एक-एक करके हम सभी को बुलाएंगे तो वहां हम अपनी चेन दोबारा बनाएंगे। हम किसी दिन दोबारा मिलेंगे। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरा भाई बनाया। तुम हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में और दिल में रहोगे। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोनी कक्कड़ इन दिनों निक्की तम्बोली को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार साथ में नजर आ चुके हैं। निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो बर्थडे पावरी मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो सफल रहा। इस म्यूजिक वीडियो की कामयाबी के बाद वो अपना दूसरा म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के साथ बना रही हैं।
निक्की तम्बोली ने कुछ दिनों पहले टोनी कक्कड़ की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था, इतने क्यूट क्यों हो? नया म्यूजिक वीडियो बनाने के साथ ही निक्की तम्बोली कम्पोजर टोनी कक्कड़ के पुराने गानों पर भी झूमती नजर आ चुकी हैं।
21 अगस्त, 1996 को एक ईसाई परिवार में जन्मी निक्की तम्बोली का होमटाउन औरंगाबाद, महाराष्ट्र है। वह औरंगाबाद के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ी हैं। स्कूलिंग के बाद निक्की मुंबई चली आईं और अपना ग्रैजुएशन पूरा किया।
निक्की का कम उम्र में ही मॉडलिंग और ग्लैमर दुनिया की ओर झुकाव हो गया था। निक्की ने 21 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की। उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रिंट विज्ञापन प्रोजेक्ट पर काम किया।
शुरुआत में उन्हें कुछ छोटे काम मिले। बाद में वह ऑनलाइन कपड़ों की वेबसाइटों Shein और Stalkbuylove के लिए मॉडल रही।
निक्की तम्बोली ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की। निक्की ने तेलुगु फिल्म चिकती गडिलो चिताकोटुडू (2018) से डेब्यू किया। इसमें उनके अपोजिट अदित अरुण थे।
निक्की तम्बोली के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 'बिग बॉस 14' के टॉप तीन फाइनलिस्ट में से एक थीं। शो खत्म होने के बाद से ही वे लगातार कई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं। बिग बॉस में आने से पहले निक्की 'कंचना 3' और 'थिप्परा मिसम' जैसी साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।