- Home
- Entertianment
- Bollywood
- राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पंडित जसराज, पवनहंस श्मशान गृह में हुआ अंतिम संस्कार
राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पंडित जसराज, पवनहंस श्मशान गृह में हुआ अंतिम संस्कार
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि कोरोना संक्रमणकाल की वजह से अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए। परिवार के अलावा कुछ खास लोग ही इसमें पहुंचे।
पंडित जसराज का 17 अगस्त की शाम 5.15 बजे अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई पहुंचा।
पंडित जसराज को 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में ही थे।
पंडित जसराज को भारत सरकार ने पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। वे आठ दशकों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में छाए रहे। वे मेवाती घराना से ताल्लुक रखते थे।
केवल 14 साल की उम्र में पंडित जसराज ने शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया था। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई पंडित प्रताप नारायण से तबला वादन भी सीखा था।
इससे पहले पंडितजी का पार्थिव शरीर एयर इंडिया के विमान एआई-144 से बुधवार को मुंबई लाया गया। इसके बाद पार्थिव देह को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर ले जाया गया।
पारिवारिक प्रवक्ता प्रीतम शर्मा के मुताबिक, पंडित जसराज की पत्नी मधुरा, बेटी दुर्गा, बेटे सारंग और पोते ने उनका पार्थिव शरीर रिसीव किया।
पंडित जसराज को अंतिम विदाई देने देविका पंडित, शारंग देव पंडित, भजन सम्राट अनूप जलोटा, संगीतकार ललित पंडित समेत कई अन्य लोग पहुंचे।