- Home
- Entertainment
- Bollywood
- प्राची देसाई अपने से बड़ी उम्र के एक्टर के साथ करना चाहती थीं काम, ये है वजह
प्राची देसाई अपने से बड़ी उम्र के एक्टर के साथ करना चाहती थीं काम, ये है वजह
मुंबई. प्राची देसाई ने गुरुवार को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 12 सितंबर, 1988 को गुजरात के सूरत में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कसम से' की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' से एंट्री की थी। एक्ट्रेस हमेशा से ही अपने से बड़ी उम्र के एक्टर के साथ काम करना चाहती थीं।
14

एक इंटरव्यू के दौरान प्राची ने बताया था कि वो हमेशा चाहती थीं कि अपने से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करें। क्योंकि उनका मानना था कि बड़ी उम्र का आदमी और जवान औरत का होना पूरी मूवी को काफी इंट्रेस्टिंग बना देता है।
24
स्कूल के दिनों में प्राची एक्टर शाहिद कपूर की बड़ी रही थीं। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ उनकी पसंद में बदलाव आया और उनके फेवरेट एक्टर ऋतिक रोशन बन गए। इससे इंट्रस्टिंग बात ये है कि वे 17 साल की उम्र में ही स्टार बन गई थीं। जब उन्होंने टीवी सीरियल 'कसम से' में काम करना शुरू किया था तो उनकी उम्र 17 साल थी।
34
हिंदी सिनेमा जगत में आने के बाद प्राची ने 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जिला गाजियाबाद', 'एक विलेन', 'तेरी मेरी कहानी', 'बोल बच्चन', 'लाइफ पार्टनर', 'आई मी और मैं' और 'अजहर' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
44
हिंदी फिल्मों के अवाला प्राची साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। जल्द ही में उनकी मलयालम फिल्म 'ममन्गम' रिलीज होने वाली है। साथ ही वे टीवी रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos