- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक है 56 साल की उम्र में 'दोबारा' शादी करने वाला ये एक्टर, 50 में बना था पिता
इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक है 56 साल की उम्र में 'दोबारा' शादी करने वाला ये एक्टर, 50 में बना था पिता
मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) में जयकांत शिकरे का रोल करने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने हाल ही में अपनी ही पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा शादी रचाई है। 56 साल के प्रकाश राज ने 24 अगस्त को अपने बेटे वेदांत की ख्वाहिश पूरी करने के लिए वेडिंग एनिवर्सरी के दिन ही दोबारा शादी की, ताकि उनका बेटा इस शादी का गवाह बन सके। बता दें कि प्रकाश राज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत 1990 में कन्नड़ फिल्म 'मुथिना हारा' से की थी। अपने 31 साल के करियर में प्रकाश राज कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। सेलेब नेटवर्थ के मुताबिक, प्रकाश राज 25 मिलियन डॉलर (185 करोड़) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
| Published : Aug 26 2021, 11:47 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, प्रकाश राज की सालाना कमाई करीब 2.5 करोड़ रुपए है। उनकी इनकम का मुख्य जरिया फिल्में, टीवी और स्टेज शोज हैं। इसके अलावा वो अपनी प्रोडक्शन कंपनी ड्यूएट भी चलाते हैं, जो अलग-अलग भाषाओं की फिल्में बनाती है।
प्रकाश राज आज भले ही करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हों, लेकिन एक दौरा ऐसा भी था जब उन्हें थिएटर में काम करने के बदले महज 300 रुपए मिलते थे। उन्होंने शुरुआती दौर में थिएटर में काम किया। इसके बाद वो टीवी सीरियलों में दिखे और धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया।
प्रकाश राज ने अब तक फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल ही किया है। उन्हें एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। प्रकाश राज एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन भी करते हैं। उनका असली नाम प्रकाश राय है, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम प्रकाश राज रख लिया।
प्रकाश राज के मुताबिक उन्होंने कभी मैनेजर नहीं रखा। प्रकाश राज अपनी फीस खुद ही तय करते हैं। प्रकाश राज अपने फोन कॉल रिसीव करने से लेकर फिल्म के सिलेक्शन, स्टोरी और फीस सबकुछ खुद ही फाइनल करते हैं। बता दें कि वो अपनी कमाई का 20 परसेंट हिस्सा दान कर देते हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रकाश राज ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से 24 अगस्त, 2010 को दूसरी शादी की। पोनी वर्मा और प्रकाश राज की उम्र में 12 साल का अंतर है। पोनी से पहले प्रकाश ने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी। 2009 में इनका तलाक हो गया। पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां मेघना और पूजा हैं।
प्रकाश राज 50 साल की उम्र में पापा बने थे। उनकी दूसरी पत्नी पोनी वर्मा ने शादी के 6 साल बाद यानी 3 फरवरी, 2016 को एक बेटे को जन्म दिया। प्रकाश राज के बेटे का नाम वेदांत है। वेदांत की ख्वाहिश थी कि उनके पिता दोबारा शादी करें और वो भी उसमें शामिल रहे।
प्रकाश राज ने 2009 में सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से बॉलीवुड में शुरुआत की। उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग-2', 'मुंबई मिरर', 'पुलिसगिरी', 'हीरोपंती', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो साउथ की ड्यूएट, संकल्पम, प्रियम, गनशॉट, हिटलर, नेरुक्कू नेर, स्वर्णमुखी, अप्पू, चामुंडी, इडियट, खडगम, लक्ष्मी नरसिम्हा और यग्नम जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।