- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Akshay Kumar की Prithviraj से सोनू सूद-संजय दत्त का First Look आया सामने,इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी
Akshay Kumar की Prithviraj से सोनू सूद-संजय दत्त का First Look आया सामने,इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी
मुंबई. अक्षय कुमार (AKshay Kumar ) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। इसके साथ ही मूवी के चार ग्रैंड मोशन पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं। जिसमें अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक सामने आया है। इन सभी का दमदार किरदार मूवी में लोगों को देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं मूवी किस तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और कौन किस किरदार में आनेवाला है नजर....

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बने इस मूवी को 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मूवी जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।
मूवी में अक्षय कुमार पृथ्वीराज के किरदार में नजर आएंगे। मोशन पोस्टर में इनका दमदार लुक सामने आया है। एक हाथ में तलवार और एक हाथ में ढाल लिए अक्षय कुमार पूरी तरह पृथ्वीराज के किरदार में फिट बैठते नजर आ रहे हैं।
वहीं, 'पृथ्वीराज' में संजय दत्त 'काका कन्ह' के किरदार में नजर आएंगे। हाथ में भगवा झंडा लिए और माथे पर पगड़ी लिए वो वीर योद्धा लग रहे हैं।
वहीं, सोनू सूद महाकवि चंदबरदाई की भूमिका में दिखाई देंगे। एक्टर पूरी तरह महाकवि के लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि चंदबरदाई सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मित्र और राजकवि हुआ करते थे। पृथ्वीराज चौहान के प्रिय सखा होने के कारण चंद्रवरदाई उनके साथ उनके महल में ही रहते थे और राजकीय कामों में उनके सलाहकार भी थे। उन्होंने महान ग्रंथ पृथ्वीराज रासो लिखा था।
वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। वो इस मूवी में संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। रानी के परिधान में वो बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।
यह मूवी हिंदी के अलावा तमिल और तेलगु में भी रिलीज होगी। बता दें कि मेकर्स ने इस मूवी को बनाने की घोषणा 2019 में की थी। अब तीन साल बाद यह फिल्म रिलीज होने जा रही हैं।
कोरोना महामारी की वजह से मूवी के रिलीज में देरी हुई। यह भी खबर सामने आ रही थी कि मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई। अब फैंस 10 जून का इंतजार करने वाले हैं जिस दिन यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।