- Home
- Entertainment
- Bollywood
- न्यूड क्लिप से लेकर बाथरूम सेल्फी लीक तक...सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, हीरो को सेट पर जड़ा था थप्पड़
न्यूड क्लिप से लेकर बाथरूम सेल्फी लीक तक...सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, हीरो को सेट पर जड़ा था थप्पड़
एंटरटेनमेंट डेस्क. 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में जन्मीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे के पिता डॉ. चारुददत्त आप्टे पुणे के एक मशहूर न्यूरोसर्जन हैं। राधिका आप्टे ने वैसे तो बॉलीवुड में साल 2005 में शाहिद कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से डेब्यू किया था पर उन्हें असल पहचान 'बदलापुर', 'हंटर' और 'मांझी - द माउंटेन मैन'जैसी फिल्मों से मिली। इसके बाद वे कई वेब सीरीज में नजर आईं और कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी किए। राधिका ने हिंदी के साथ-साथ मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और अंग्रेजी भाषा की भी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा राधिका अपनी पर्सनल लाइफ में विवादों और प्रोफेशनल लाइफ में विवादित सीन्स के लिए चर्चा में रही हैं। आज उनके 37वें जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में...

टॉलीवुड को बताया था पुरुष प्रधान सोसाइटी
राधिका उस वक्त भी चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने साथ हुए एक कास्टिंग काउच मामले का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उन्हें हीरो के साथ सोने के लिए कहा था। वहीं, एक और इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान उन्हें फोन पर अश्लील बातें करनी पड़ी थीं। राधिका ने एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि साउथ के एक मशहूर एक्टर ने सेट पर शूटिंग के पहले दिन उनके पैरों को सहलाया था। यह हरकत देखकर वे हैरान थीं और उन्होंने उस हीरो को थप्पड़ भी जड़ दिया था। इसी घटना के बाद राधिका ने टॉलीवुड को पुरुष प्रधान सोसाइटी बताया था।
कई बार लीक हुए न्यूड सीन्स
साल 2016 में आई फिल्म 'पार्च्ड' से उनके न्यूड सीन लीक होने पर काफी बवाल मचा था। इसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। बता दें कि राधिका आप्टे के न्यूड वीडियो लीक होने की घटना कई बार हो चुकी है। साल 2017 में फिल्म 'क्लीन शेव' की शूटिंग के दौरान भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।
घर से निकला हो गया था मुश्किल
'पार्च्ड' के अलावा भी राधिका आप्टे ने कई और फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिए थे। उन्होंने खुद बताया था कि एक फिल्म का वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था। यह वीडियो फिल्म 'मैडली' की एक कहानी 'क्लीन शेवेन' के एक सीन का था। उन्होंने बताया था कि उनके ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के ड्राइवर भी उन्हे उस वीडियो क्लिप और वायरल हुई तस्वीरों से पहचानने लगे थे।
इस बार लीक हो गईं बाथरूम सेल्फीज
साल 2017 में राधिका फिर विवादों में घिरीं। इस बार राधिका की बाथरूम में नहाते हुए सेल्फीज सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। राधिका आप्टे ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि तस्वीर में नजर आने वाली महिला वे नहीं हैं।
शादी के दिन कोई फोटो ही नहीं खींची
राधिका ने करीबन एक साल तक लिव इन में रहने के बाद साल 2012 में ब्रिटिश वॉयलिन प्लेयर और सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। मजेदार बात यह है कि राधिका के पास इस शादी की कोई तस्वीर ही नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब बेनेडिक्ट संग उनकी शादी हुई थी तब वे फोटोज क्लिक करना भूल गए थे। हमने इंग्लैंड में शादी की थी, वहां हमने अपने दोस्तों को बुलाया, खुद खाना बनाया और जमकर पार्टी भी की थी। लेकिन हमारे पास शादी की कोई फोटो नहीं है।
और भी पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।