- Home
- Entertianment
- Bollywood
- PHOTOS: सक्सेस पार्टी में पहुंची राखी सांवत, देखने लायक था एक्शन-कभी जीभ निकाली-कभी सिर पर रखा केक
PHOTOS: सक्सेस पार्टी में पहुंची राखी सांवत, देखने लायक था एक्शन-कभी जीभ निकाली-कभी सिर पर रखा केक
मुंबई. कंट्रोवर्शियल क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant ) इन दिनों अपने नए गाने नाम ड्रीम में एंट्री (Dream Mein Entry) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही इसने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। गाने को 6 मिलियन व्यूज मिलने की खुशी में राखी ने धूमधाम से सेलिब्रेशन किया। सोमवार को उन्होंने अंधेरी में एक सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में वे उटपटांग हरकतें भी करती आई। सामने आई फोटोज में जहां वे उनके एक्शन देखने लायक है। कभी वे जीभ निकालती तो कभी केक को सिर पर रखे नजर आई। वैसे, राखी के लिए कहा जाता है कि वे लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। नीचे देखे राखी सावंत की सक्सेस पार्टी की फोटोज...
| Published : Jun 28 2021, 04:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
राखी सावंत अपने गाने की सक्सेस पार्टी में स्किन कलर का शॉर्ट टॉप और जीन्स में नजर आई। उनके जीन्स पर मिकी माउस और डोनाल्ड डक के फोटोज प्रिंट थे। उन्होंने अपने बालों को कसकर बांध रखा था। उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था।
राखी के सेलिब्रेशन की फोटोज में वे काफी एक्साइटेड भी नजर आई। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए जमकर डांस भी किया।
राखी सेलिब्रेशन पार्टी में बेहद खुश नजर आई। उनके गाने की सक्सेस उनके चेहरे पर छाई खुशी साफ बता रही थी।
आपको बता कें कि राखी आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। अपनी मंजिल को पाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया हैं। राखी ने 1997 में फिल्म अग्निचक्र से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद वे कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आई।
बॉलीवुड में राखी अपने काम से ज्यादा अपनी उटपटांग हरकतों की वजह से सुर्खियों में बना रहती है। उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाया, लेकिन यहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई राखी को जनता ने खूब पसंद किया।
हाल ही में राखी ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया। उनका कहना है कि वे खुद को हाई सोसायटी का बताने में यकीन नहीं रखती है। बल्कि वो जैसी है उसी रूप में दूसरों से भी स्वीकार करना पसंद करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान और सलमान खान दोनों ने उन्हें अडॉप्ट किया है और वे खुद को बदल नहीं सकतीं।
इंटरव्यू के दौरान एक फैन के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए राखी ने कहा-आप कितने दिन झूठ बोलोगे? कितने दिन आप झूठा नाटक करोगे? इसलिए मैंने पहले से ही खुद को ऐसा ही रखा है। भैया मैं जैसी हूं, मुझे अपना लो। मैं जैसी हूं, मुझे अडॉप्ट कर लो।
उन्होंने ब्रांडेड कपड़े पहनने के बारे में कहा- मैं ब्रांडेड कॉस्टयूम नहीं पहनती। मुझे जो अच्छा लगता है, मेरे दिल को जो अच्छा लगता है, मैं वही करती हूं।