- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पड़ोसियों का फेंका खाना खिलाकर मां ने हमें बड़ा किया, ये कहते ही फूट फूटकर रोने लगी राखी सावंत
पड़ोसियों का फेंका खाना खिलाकर मां ने हमें बड़ा किया, ये कहते ही फूट फूटकर रोने लगी राखी सावंत
| Published : Jan 18 2020, 06:10 PM IST / Updated: Jan 20 2020, 09:09 AM IST
पड़ोसियों का फेंका खाना खिलाकर मां ने हमें बड़ा किया, ये कहते ही फूट फूटकर रोने लगी राखी सावंत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपने बुरे दिनों पर बातें करतीं और फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। यह वीडियो राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात का है।
26
राखी कहती हैं- ''हाथ कापंते हैं मेरे। सच्चाई बताना दिल गवारा नहीं करता। बहुत ही गरीबी में मैं पली बढ़ी। जब मैं मां के पेट में थी तो मेरी मां पत्थरों पर खाना बनाती थी।
36
राखी ने बताया कि बचपन में हमारे पास खाने के लिए नहीं होता था। पड़ोसी जो खाना फंकते थे मां ने वो खाना हमें खिलाकर बड़ा किया। मेरी मां अस्पताल में आया थीं।
46
राखी ने एक बार खुलासा किया था कि उनके परिवार ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाने की इजाजत कभी नहीं दी थी।
56
राखी ने बताया कि कभी फैमिली वाले उन्हें नाचता देखते थे तो खूब पिटाई करते थे। आखिरकार वे जब मुंबई पहुंची, तो उन्होंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया था। इनमें से कई ने उनपर बुरी नजर भी डाली थी।
66
41 की राखी के पास फिलहाल कोई काम नहीं है। वैसे उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।